Neeraj Chopra के विश्व चैंपियन बनने पर पूरे देश ने किया सलाम, पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने यूं दी बधाई
Neeraj Chopra: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में रविवार देर रात मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता. नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है.
Neera Chopra World Athletics Championship: बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले टोक्यो ओलंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर समूचे खेल जगत, राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है. मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व चैंपियनशिप में रविवार देर रात मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता. वह ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप गोल्ड एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके नीरज चोपड़ा को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें ना सिर्फ एक बेहतरीन एथलीट चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगह में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आपको बधाई.’
The talented @Neeraj_chopra1 exemplifies excellence. His dedication, precision and passion make him not just a champion in athletics but a symbol of unparalleled excellence in the entire sports world. Congrats to him for winning the Gold at the World Athletics Championships. pic.twitter.com/KsOsGmScER
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2023
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. यह पल भारतीय खेलों के इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा.’
💪💪💪@Neeraj_chopra1 does it again! 🇮🇳
88.17 Meters for 🥇
The golden boy of Indian athletics wins the men’s javelin throw at the World Athletics Championships in Budapest. 🥇
With this, Neeraj Chopra becomes 1st 🇮🇳 athlete to win a gold medal at the… pic.twitter.com/WLmjAXwyFy
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 27, 2023
अभिनव बिंद्रा : बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा को जीत दर्ज करने देखकर अपार गर्व का अनुभव हुआ. तुम्हारी प्रतिबद्धता और परिश्रम सभी के लिये मिसाल है. बधाई हो विश्व चैम्पियन. आपके जैसे सितारों के रहते भारत और चमक रहा है.’
महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पी टी उषा : ‘विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई . आप इस गोल्डन टच के साथ देश के लिये आगे भी उपलब्धियां हासिल करते रहे. हमेशा आशीष.’
Congratulations @Neeraj_chopra1 on winning the gold at the World Athletics Championship! May you continue to have the golden touch and bring more laurels for our country. Blessings always!@WeAreTeamIndia https://t.co/ZuSAlYSoJ1
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) August 28, 2023
विश्व एथलेटिक्स: ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक में विश्व चैम्पियन बना . नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ पिछले साल के रजत को बुडापेस्ट में चमचमाते स्वर्ण में बदला.
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग : फेंको तो ऐसे फेंको कि चार लोग बोले क्या फेंका है यार. 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और हमारे चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता. जीत का सिलसिला जारी है.’
Fenkon toh aise fenko ki chaar log bole Kya fekta hai yaar.
88.17 mtr door Bhaala phenka and a World Athletics Championship Gold for our Champion #NeerajChopra . The mega run continues .pic.twitter.com/9TOFl4P6uM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 28, 2023
भारतीय सेना : भारतीय सेना सूबेदार नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देती है.
#NeerajChopra makes us #Proud again!!#IndianArmy congratulates Subedar Neeraj Chopra on bagging #GoldMedal🥇 in Men's #Javelin at World Athletics Championship 2023 in Budapest with a throw of 88.17 meters.@Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/mV76vQetWy
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 27, 2023
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक : भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की बधाई. आप अपने खेल कैरियर में ऐसी ही बुलंदियों को छूकर देश को गौरवान्वित करते रहें. भविष्य के लिये शुभकामनायें.’
Congratulate javelin thrower @Neeraj_chopra1 on winning historic Gold at #WorldAthleticsChampionships with a record throw of 88.17 metres. May you continue to scale new heights in your sporting career and make the nation proud. Wish you all the best for future events. https://t.co/45K3hiB67d
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 28, 2023
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ): विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने ऊंचे मानक कायम किये .उन्होंने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ इतिहास का रूख बदलते हुए स्वर्ण पदक जीता . इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए . एक समय पर विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी. सलाम नीरज चोपड़ा.’ (भाषा इनपुट)
Chopra at the 🔝! Raises the bar too high at the #World #Athletics Championships 🥳
🇮🇳's star performer, @Neeraj_chopra1 upgrades his position to🥇changing the course of history and time with best throw of 88.17🥳
With this, the #TOPSchemeAthlete becomes the 1⃣st ever 🇮🇳an to… pic.twitter.com/4BTxOmymjT
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2023