PHOTOS: नन्हीं बच्चियों ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बांधी रक्षा की डोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. कई नन्हीं बच्चियों ने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को राखी बांधी. इस पल को कैमरे में कैद किया गया. यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
नन्हीं बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. इस पल को कैमरे में कैद किया गया. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का यह पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव तथा सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे.’’
इस बीच, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री स्कूली छात्राओं से राखी बंधवाते और उनसे संवाद करते दिखते हैं.
इस पोस्ट में लिखा गया, ‘‘रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी.’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.
इस दौरान बच्चों ने ‘चंद्रयान-3’ मिशन की हाल की सफलता पर अपनी सकारात्मक भावनाएं साझा कीं और आगामी ‘आदित्य एल-1’ मिशन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया.
बातचीत के दौरान बच्चों ने कविताएं भी सुनाईं और गाने भी गाए. प्रधानमंत्री ने उनकी अभिव्यक्ति से प्रभावित होकर उन्हें जनता के लाभ के लिए सरकारी योजनाओं सहित विभिन्न विषयों पर कविताएं लिखने के लिए प्रोत्साहित किया.
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता का महत्व समझाते हुए बच्चों को ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद इस्तेमाल करने की सलाह भी दी. विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ इस त्योहार में भाग लिया. इस अवसर पर गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, वृन्दावन की विधवाएं तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे.
श्रावण मास की पूर्णिमा को हर साल मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है. अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. इस त्योहार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रक्षा बंधन के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लेने को कहा.
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ सभी देशवासियों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है.’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें.’
Also Read: Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
Also Read: Raksha Bandhan Mehndi Design PHOTOS: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन