18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी का 27 जनवरी को धनबाद आगमन स्थगित

बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है. वहीं जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सभी नेता व कार्यकर्ताओं से नमो एप विकसित भारत एम्बेसडर अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया.

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जनवरी का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. 27 जनवरी को धनबाद में प्रधानमंत्री की सभा, हर्ल प्लांट का उद्घाटन व रोड शो का कार्यक्रम था. इसके लिए जिला प्रशासन, हर्ल प्रशासन व भाजपा की तरफ से जोरदार तैयारी की जा रही थी. भाजपा सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कमेटी से पीएम के 27 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारी रोकने का आदेश आया है. इसके बाद तैयारी रोक दी गयी है. भाजपा के धनबाद महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित हो गया है.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने की अभूतपूर्व प्रगति : राज

भारतीय जनता पार्टी धनबाद विधानसभा के प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को होटल प्रियांशु में हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संचालन जिला महामंत्री नितिन भट्ट व धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है. वहीं जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सभी नेता व कार्यकर्ताओं से नमो एप विकसित भारत एम्बेसडर अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, अजय त्रिवेदी, संजीव अग्रवाल, रमेश राही, प्रियंका पाल, संजय झा, मानस प्रसून, कन्हैया पांडे, सुरेश महतो, रजनीश तिवारी, चंद्रशेखर मुन्ना, पंकज सिन्हा, ललन मिश्रा, अनिल सिन्हा, निर्मल प्रधान, विकास मिश्रा, रिंकू सिन्हा, शिवेंद्र सिंह सोनू, मौसम सिंह, राजकुमार मंडल, रवि सिन्हा, रामदेव महतो, शंभू सिंह व रंजीत बिल्लू आदि थे.

Also Read: झारखंड: आदिम जनजाति महिला से संवाद कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, सरकारी पैसे पर आपका हक, बिचौलिए को नहीं दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें