WB News : ब्रिगेड में 24 दिसंबर को गीता पाठ में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,ममता बनर्जी को भी दिया गया है आमंत्रण

सभी विधायकों और सांसदों से भी आने को कहा गया है. इससे पहले मायापुर में गीता पाठ किया गया था, जिसमें एक साथ पांच हजार लोगों ने गीता पाठ किये थे. इस बार सर्वाधिक एक लाख लोग एक साथ गीता पाठ करेंगे. संभावना है कि उस दिन ब्रिगेड में दो लाख लोग आयेंगे.

By Shinki Singh | December 15, 2023 12:54 PM
an image

कोलकाता, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में 24 दिसंबर को होनेवाले सामूहिक गीता पाठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इसमें आमंत्रित किया गया है, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. बंगाल में टेट परीक्षा भी उसी दिन रखा गया है, उसे पीछे करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है. अगर पीछे नहीं किया जाता है, तो भी उसी दिन गीता पाठ होगा. ये बातें भारत सेवा श्रम संघ के ट्रस्टी स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज ने कहीं. श्री प्रदीप्तानंद महाराज ने कहा कि गीता जयंती के दिन ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में सामूहिक गीता पाठ होगा. इसमें सभी विधायकों और सांसदों से भी आने को कहा गया है. इससे पहले मायापुर में गीता पाठ किया गया था, जिसमें एक साथ पांच हजार लोगों ने गीता पाठ किये थे. इस बार सर्वाधिक एक लाख लोग एक साथ गीता पाठ करेंगे. संभावना है कि उस दिन ब्रिगेड में दो लाख लोग आयेंगे.

प्रदीप्तानंद महाराज ने कहा कि यह कोई राजनीतिक पक्षपात नहीं है. इसे लेकर कुछ राजनीतिक लोग विरोध करने लगे है, लेकिन हमलोग किसी दल के पक्ष या किसी के विपक्ष में नहीं है, सबका स्वागत है. प्रधानमंत्री ने पहले ही रूचि दिखाते हुए आने की इच्छा जाहिर की है. इस दिन शोभायात्रा भी होगा. साथ ही कुरुक्षेत्र से मिट्टी लाकर गीता मंडप में रखा जायेगा. मूल रूप से दो मंडप रहेंगे, एक अनुष्ठान मंडप और दूसरा सांस्कृतिक मंडप. अनुष्ठान मंडप अर्थात मूल मंडप होगा, जो पार्थ सारथी मंडप के नाम से होगा. वैदिक मंत्रोच्चारण से जरिये कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

Also Read: Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस कैसे पहुंची मास्टर माइंड ललित झा तक? जानें यहां

60 से 70 हजार लोग शंख लेकर आयेंगे. पुरुष के लिए धोती वस्त्र और महिलाओं के लिए साड़ी वस्त्र का प्रावधान रखा गया है. पांच अध्याय में गीता पाठ होगा. इसके लिए सभी धर्म के लोगों का स्वागत है. सभी से अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि कुछ बस सिंडिकेट से लेकर कुछ राजनीतिक दल के लोग इसका विरोध कर रहे है. कुछ जिलों में सिंडिकेट बस नहीं देने की बात कह रहे है. हमने परिहन विभाग से लेकर रेल सभी को इस दिन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के लिए कहा है. 9 बजे से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश शुरू होगा. 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की बात है. वह 12.30 से एक बजे तक रहने की संभावना है.

Also Read: Mamata Banerjee : इस हफ्ते ममता कैबिनेट में फेरबदल की संभावना… जानें मंत्रिमंडल में कौन होगा नया चेहरा

Exit mobile version