PM Modi At Ganga Aarti: ‘दिव्य काशी में भव्य गंगा आरती’, क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी भी भक्ति में हुए शामिल
पीएम मोदी शाम में सड़क मार्ग से बरेका से रविदास घाट पहुंचे, जहां पार्क के अंदर लगी इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठकर पीएम रविदास घाट पहुंचे.
PM Modi At Ganga Aarti: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी सोमवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. काशी में पीएम मोदी कई कार्यक्रम में शामिल हुए. सबसे पहले उन्होंने काल भैरव की पूजा की. इसके बाद ललिता घाट में गंगा स्नान करके जल को कलश में लेकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे.
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने संबोधन किया. देर शाम पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल हुए. पीएम मोदी शाम में सड़क मार्ग से बरेका से रविदास घाट पहुंचे, जहां पार्क के अंदर लगी इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठकर पीएम रविदास घाट पहुंचे.
विवेकानंद क्रूज पर बैठने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी और सीएम योगी का स्वागत किया. विवेकानंद क्रूज पर पहले से ही सवार बीजेपी शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी का अविवादन किया.
पीएम मोदी के नौका विहार के दौरान गंगा घाटों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इसमें बेसिक शिक्षा के शिक्षिकों को गंगा घाटों पर दीप माला बनाने का जिम्मा दिया गया था.
दो दिनों से घाट पर अलग-अलग आकृतियों की रंगोली बनाकर तैयार रखी गई थी. दोपहर बाद ही शिक्षकों ने दीप सजा दिए थे. जैसे ही शाम हुई असंख्य दीपों की लड़ियां एकसाथ जल उठी.
पीएम मोदी के पतित पावन गंगा घाट पर आरती के कार्यक्रम को देखते हुए अद्भुत सजावट की गई. गंगा घाटों को रंगबिरंगी लाइट्स से सजाया गया. साथ ही असंख्य दीपक भी जलाए गए.
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को देखते हुए गंगा आरती को भव्य रूप दिया गया. शाम से ही गंगा आरती की तैयारी शुरू हो गई थी. हर तरफ ‘हर-हर महादेव’ का जाप सुनाई देता रहा.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: Kashi Vishwanath Dham: कार्यक्रम के हिसाब से बदला PM मोदी का लुक, लोकार्पण में परंपरागत परिधान का रखा ख्याल