23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Visit Prayagraj LIVE: PM मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज UP में सुरक्षा भी है, अधिकार भी

प्रयागराज पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. वह अपनी तरह के एक अनूठे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, जिसमें आज पौने तीन लाख से अधिक महिलाएं शामिल हुईं.

लाइव अपडेट

योगीजी ने गुंडों को जेल भेजा : PM

उन्होंने कहा कि देश में बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने का सरकार प्रयास कर रही है. मगर इससे किसे दर्द हो रहा, यह देश देख रहा. उन्होंने कहा कि पहले यूपी में लड़कियों को सड़क पर चलने, घर से निकलने पर डर लगता था. अब मगर अब योगीजी ने उन गुंडों को जेल में पहुंचाया है.

यूपी में 30 लाख महिलाओं को घर मिला: PM

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, वह प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के नाम किए जा रहे हैं. यूपी में 30 लाख महिलाओं को घर मिला है. इनमें से 25 लाख घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर है. यही तो होता है महिलाओं का सच्चा सशक्तिकरण.

5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज से मिली राहत: PM

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, अस्पतालों में डिलिवरी और गर्भावस्था के दौरान पोषण पर विशेष ध्यान दिया. प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान 5 हज़ार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं ताकि वो उचित खान-पान का ध्यान रख सकें. वहीं, 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलने से उनकी चिंता दूर हो गई है.

महिला को सशक्त बना रही सरकार: PM

गर्भावस्था के समय महिलाओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है. बेटियां पढ़ाई कर सकें, उन्हें कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है.

बेटियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई : PM

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी की विकास की धारा अब किसी के रोके रुकने वाली नहीं है. यूपी की महिलाओं ने ठान लिया है. योगी सरकार ने यूपी की महिलाओं को सशक्त बनाया है और उनकी गरिमा को बढ़ाया है. अब यूपी का विकास कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा समाज और राष्ट्र को गौरवमयी बनाती है. इसलिए हमने बेटी के जन्म से लेकर उनके जीवन चक्र की हर अवस्था में मदद देने के लिए योजनाएं चलाई हैं.

बैंक सखियों ने बैंकों को हर घर पहुंचाया: PM

कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से महिलाओं को मिल रहे लाभ के बारे में सबको जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार से मिल रही योजनाओं का रुपया अब सीधे लाभार्थियों के खातों में जाता है. बैंक सखी की मदद से रुपया घर पहुंच जाता है.

साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से महान साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए कुंभ में खुद के शामिल होने की यादों को जनसभा से साझा किया...

प्रधानमंत्री ने लगाए भारत मां के जयकारे...

Pm Modi Visit Prayagraj Live: Pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज Up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी
Pm modi visit prayagraj live: pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी 1

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले मंच पर आते ही भारत मां के जयकारे लगाए. इसके साथ ही उन्होंने मंच मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया.

मंच पर फिल्म दिखाकर दिखाई गईं योजनाएं...

योजनाओं के तहत रुपयों का हस्तांतरण रिमोर्ट का बटन दबाकर करने के बाद मंच पर लगे बड़े से स्क्रीन पर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही महिला विशेष योजनाओं पर आधारित एक फिल्म का संचालन भी किया गया.

रिमोर्ट का बटन दबाकर योजनाओं से किया लाभान्वित

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भव्य कार्यक्रम के तहत 1000 करोड़ रुपए का ट्रांसफर करके 16 लाख महिलाओं के खाते में रुपया पहुंचाया, इसके बाद उन्होंने रिमोर्ट का बटन दबाकर एक लाख एक हजार लाभार्थियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना का लाभ पहुंचा दिया.

महिलाओं को सशक्त बनाया है PM ने : CM योगी

Pm Modi Visit Prayagraj Live: Pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज Up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी
Pm modi visit prayagraj live: pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी 2

सीएम योगी ने कहा कि देश की आधी आबादी जिस अधिकार को पाने के लिए आजादी के बाद से इंतजार कर रही थी, वो उनका अधिकार 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने दिलाया है.

इस पावन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत मंच पर मौजूद पर विशिष्टजनों का स्वागत करके कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि पीएम मोदी ने बेटी-बचाओ, बेटी-बचाओ की शुरुआत करके आधी आबादी को सम्मान दिया था. शौचालय के निर्माण से हर महिला के इज्जत की रक्षा, सम्पत्ति पर महिला का अधिकार देने का सपना सच कर दिखाया है तो वह सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ने ही किया है. वहीं, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत लाभान्वित होने वाले लोगों को मिल रही सम्पत्ति को भी महिलाओं के ही नाम पर दर्ज किया जा रहा है.

जहां नारी का सम्मान वहीं है खुशहाली : केशव मौर्य 

Pm Modi Visit Prayagraj Live: Pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज Up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी
Pm modi visit prayagraj live: pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी 3

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शास्त्रों के माध्यम कहा जाता है कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां धर्म होता है. महिलाओं का सम्मान करने का जो बीड़ा पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाया है. वैसा किसी ने नहीं किया है. उन्होंने इस बीच सफाईकर्मियों के पांव धोने वाले पीएम के कार्य का भी बखान किया.

डबल इंजन की सरकार को दोहराने की अपील: रीता बहुगुणा

Pm Modi Visit Prayagraj Live: Pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज Up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी
Pm modi visit prayagraj live: pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी 4

इस अवसर पर मंच पर मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री अनुप्रिया पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, मंत्री स्वाति सिंह, गुलाबो देवी, नीलिमा कटियार, संगीता बलवंत, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, सांसद हेमा मालिनी, मेनका गांधी, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, रमेश चंद्र बिंद, बेबी रानी मौर्य, संघमित्रा मौर्या, रेखा वर्मा, गीता शक्या का सबसे पहले कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने ही हम सबका भला किया है.

PM नरेंद्र मोदी का मंच पर स्वागत

मंच पर मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मां दुर्गा के मंत्रों से लिखा अंगवस्त्र एवं मूर्ति भेंट किया. साथ ही, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने इस कार्यक्रम को सबसे पहले संबोधित करना शुरू किया.

मंच पर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी 

आज प्रयागराज में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में नारी के सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए 1.6 लाख स्वयं सहायता समूह के खातों में करीब 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं. कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.01 लाख लाभार्थियों को धन हस्तांतरण किया जा रहा है.

पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़

Pm Modi Visit Prayagraj Live: Pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज Up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी
Pm modi visit prayagraj live: pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी 5

महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बनने वाले इस कार्यक्रम में करीब पौन तीन लाख महिलाओं को शामिल होने का अवसर दिया गया है. कुछ ही देर में मंच से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी...

PM ने मदद का दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करके महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं. इनकी समस्याओं को सुनकर मंच पर कुछ देर के लिए माहौल कुछ भावुक सा हो गया. इन महिलाओं को पीएम मोदी ने अपने कुछ सुझाव भी दिए. मदद का आश्वासन भी दिया.

मंच पर माहौल हुआ भावुक

इस कार्यक्रम से करीब 1.48 करोड़ महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचा है. इस बीच पीएम मोदी ने सभी महिलाओं को शांति से सुना. उन्हें अपने अनुभव दिए और उनकी समस्याओं को साझा करने का प्रयास किया. इस अवसर कुछ महिलाएं भावुक हो गईं.

पुष्टाहार बनाने वाली महिलाओं से की वार्ता

Pm Modi Visit Prayagraj Live: Pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज Up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी
Pm modi visit prayagraj live: pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी 6

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में पुष्टाहार बनाने वाली महिलाओं से सीधी बातचीत करके उनकी तकलीफों को साझा करने का प्रयास कर रहे हैं. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

PM लाभान्वित हो रही महिलाओं से कर रहे बात

प्रयागराज में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधी बातचीत कर रहे हैं. महिलाओं ने उन्हें चारों ओर से घेरकर अपनी बात उनसे साझा कर रही हैं.

पीएम का किया गया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं. वहां पर उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. पीएम के स्वागत के लिए मंत्री नंद गोपाल नंदी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी सहित कई बीजेपी के कद्दावर नेता मौजूद रहे.

चप्पे-चप्पे पर है सुरक्षा घेरा

Pm Modi Visit Prayagraj Live: Pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज Up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी
Pm modi visit prayagraj live: pm मोदी ने महिला सशक्तिकरण को किया नमन, बोले- आज up में सुरक्षा भी है, अधिकार भी 7

कार्यक्रम के लिए 11 आईपीएस व 30 एडिशनल एसपी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 70 डिप्टी एसपी,135 इंस्पेक्टर, 300 एसआई, सात हजार कांस्टेबल के अलावा 15 कंपनी पैरामिलिट्री व पीएसी भी मौके पर तैनात की गई है.

PM का स्वागत करने पहुंचे CM योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे. इस बीच दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया.

मंच पर मौजूद रहेंगे दिग्गज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री अनुप्रिया पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, मंत्री स्वाति सिंह, गुलाबो देवी, नीलिमा कटियार, संगीता बलवंत, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, सांसद हेमा मालिनी, मेनका गांधी, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, रमेश चंद्र बिंद, बेबी रानी मौर्य, संघमित्रा मौर्या, रेखा वर्मा, गीता शाक्य शामिल होंगी.

दावा: 16 लाख महिलाओं को मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संगमनगरी में मातृशक्ति के महाकुंभ में भाग लेने जनपद आ रहे हैं. वे परेड मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं से संवाद करेंगे. इस दौरान एसएचजी के बैंक खातों में एक हजार करोड़ रुपये भी डालेंगे. दावा है कि इससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी. इसके अलावा पीएम आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे. इस कार्यक्रम में पौन तीन लाख से महिलाएं शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें