18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने बनाया एक और डिजिटल रिकॉर्ड, यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2 करोड़ के पार

Narendra Modi Youtube Channel - देश के पीएम नरेंद्र मोदी के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. 20 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स वाले इकलौते नेता का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है. किसी भी नेता के यूट्यूब पर इतने सब्सक्राइबर्स नहीं हैं.

PM Modi YouTube Channel Reached 20 Million Subscribers : लोकप्रियता में शीर्ष पर बैठे नरेंद्र मोदी ने अब एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. पीएम मोदी विश्व के पहले ऐसे नेता बन गए हैं, जिनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर चुका है. सीधे शब्दों में कहें, तो पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 20 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं. इस तरह देश के पीएम नरेंद्र मोदी के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. 20 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स वाले इकलौते नेता का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है. किसी भी नेता के यूट्यूब पर इतने सब्सक्राइबर्स नहीं हैं.

Undefined
Pm मोदी ने बनाया एक और डिजिटल रिकॉर्ड, यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2 करोड़ के पार 2

सरकार और जनता के बीच कनेक्ट करता है पीएम का यूट्यूब चैनल

देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 2014 में डिजिटल इंडिया पर जोर देने के साथ सोशल मीडिया प्लैटफार्म्स का अच्छा उपयोग किया. अपने समर्थकों और देश की जनता से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक सहित अन्य सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. पीएम का यूट्यूब चैनल देश के नागरिकों को सरकार के कार्यों और नीतियों के बारे में सूचित रहने के लिए एक प्रत्यक्ष माध्यम के रूप में काम करता है. वीडियो और लाइव इंटरैक्शन के माध्यम से, प्रधानमंत्री सरकार और जनता के बीच जुड़े रहने का काम करते हैं.

Also Read: Look Back 2023: ये हैं इस साल YouTube पर सबसे ज्यादा देखे गए म्यूजिक वीडियोज, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें