11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special Olympics World Games: बर्लिन में 202 मेडल जीत भारत ने रचा इतिहास, PM Modi ने एथलीटों को दी बधाई

Special Olympics World Games 2023: बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 भारत ने 202 मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. भारत ने बर्लिन गेम्स में कुल 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 कांस्य मेडल अपने नाम किए. इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीटों को बधाई दी है.

Special Olympics World Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 में रिकॉर्ड संख्या में मेडल जीतने पर भारतीय दल को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अविश्वसनीय एथलीटों को बधाई, जिन्होंने बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 76 गोल्ड सहित 202 मेडल जीते. बता दें कि बर्लिन गेम्स 2023 का समापन हो चुका है. इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की छोली मे रिकॉर्ड 202 मेडल डाले. बर्लिन में भारत ने 202 मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है.

PM मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

भारत ने स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 में कुल 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 कांस्य मेडल अपने नाम किए. इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे अविश्वसनीय एथलीटों को बधाई जिन्होंने बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 76 स्वर्ण पदक सहित 202 पदक जीते. उनकी सफलता में, हम समावेशिता की भावना का जश्न मनाते हैं और इन उल्लेखनीय एथलीटों की दृढ़ता की सराहना करते हैं.’


स्पेशल एथलिटों ने विश्व पटल पर बढ़ाया भारत का मान: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बर्लिन स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में 202 पदक जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके प्रदर्शन ने विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया है. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने टीम के स्वागत समारोह में कहा, ‘मैं सभी पदक विजेताओं को बधाई देता हूं. आप सभी ने भारत का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है. आज पूरा भारत आप सभी पर गर्व करता हैं. आपके प्रदर्शन ने विश्व खेलों पर अमिट छाप छोड़ी है.’


भारत ने फाइनल में जीते 6 मेडल

स्पेशल ओपंलिक वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में भारतीय एथलीट ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें से 2 मेडल गोल्ड और 3 सिल्वर और 1 कांस्य पदक रहा. गोल्ड मेडललिस्ट आंचल गोयल (400 मीटर, लेवल बी, महिला) और रविमाधी अरूमुगम (400 मीटर, लेवल-सी, महिला) ने इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन रोमांच दोगुना किया. बता दें कि साकेत कुंडु जिन्होंने पहले सिल्वर मेडल मिनी जेवलिन लेवल बी में जीता था. उन्होंने इसके अलावा 400 मीटर की रेस में कांस्य मेडल भी अपने नाम किया. इस गेम की क्लोजिंग सेरेमनी काफी शानदार तरीके से हुई. ब्रेंडबर्ग गेट में प्रत्येक दल के सदस्यों को एकता की भावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया गया. अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जहां 33000 लोगों ने इस वर्ल्ड गेम्स का लाइव अटैंड किया.

Also Read: World Cup 2023: धोनी के शहर में विश्व कप का एक भी मैच नहीं, वेन्यू लिस्ट से रांची का नाम गायब, जानें वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें