Delhi Meerut RRTS Inauguration Live: पीएम मोदी बोले- यूरिया सहित अन्य खाद कम कीमत पर करा रहे मुहैया

Delhi Meerut RRTS Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे. वह भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को भी रवाना करेंगे. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले जिस खंड का उद्घाटन किया जाएगा, वह गाजियाबाद, गुलधार और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को 'दुहाई डिपो' से जोड़ेगा.

By Sanjay Singh | October 20, 2023 1:35 PM
an image

मुख्य बातें

Delhi Meerut RRTS Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे. वह भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को भी रवाना करेंगे. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले जिस खंड का उद्घाटन किया जाएगा, वह गाजियाबाद, गुलधार और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को ‘दुहाई डिपो’ से जोड़ेगा.

लाइव अपडेट

नई ट्रेनों पर तीन लाख करोड़ से ज्यादा किए जा रहे खर्च

आधुनिक एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने के लिए भारत सरकार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. नमो भारत जैसी ट्रेन हो या मेट्रो ट्रेन हो, इन पर भी 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं.

रबी फसलों की एमएसपी में की वृद्धि

ये त्योहारों और खुशियों का समय है. देश का मेरा हर परिवार इन त्योहारों को अच्छे से मना सके, इसके लिए भी केंद्र सरकार ने बहुत सारे बड़े फैसले लिए हैं. इन फैसलों के लाभ किसानों, कर्मचारियों और पेंशन वाले भाई-बहनों को होगा.भारत सरकार ने रबी फसलों की MSP पर बड़ी वृद्धि की है.इससे हमारे किसानों के पास अतिरिक्त पैसा आएगा. 2014 में गेहूं का जो MSP 1400 रुपए क्विंटल था, वो अब 2,000 के पार हो गया है.

नई ट्रेनों को नहीं आनी चाहिए एक भी खरोंच

प्रधानमंत्री ने जनसभा में लोगों से नई ट्रेनों को साफ रखने में सहयोग मांगा. उन्होंने सवाल पूछा कि देश में नई-नई ट्रेन आ रही हैं. यह किसकी है? इस पर जनता से आवाज आई- हमारी. प्रधानमंत्री ने कहा इसको संभालने की जिम्मेदारी भी आपकी है. हमारी नई ट्रेनों को एक भी खरोंच नहीं आनी चाहिए. इसको अपनी गाड़ की तरह संभालना चाहिए.

देश की नदियों में 100 से अधिक वाटर-वे बन रहे

पीएम मोदी ने कहा कि यातायात के लिए हम जल, थल, नभ और अंतरिक्ष हर दिशा में प्रयास कर रहे हैं. आज देश की नदियों में 100 से अधिक वाटर-वे बन रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा जलमार्ग मां गंगा के जल प्रवाह में बनारस से लेकर हल्दिया तक बन रहा है.हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास ने भी 3,200 किमी की दूरी तय करके रिकॉर्ड बनाया है.

यूरिया सहित अन्य खाद कम कीमत पर करा रहे मुहैया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार यूरिया सहित तमाम दूसरी खाद को कम कीमत पर किसानों तक पहुंच रही है. यूरिया की जो बोरी दुनिया के अनेक देशों में ₹3000 की है, वही बोरी भारत में ₹300 से कम में दी जा रही है. उन्होंने लोगों से पूछा यह आंकड़ा आप लोगों को याद रहेगा? इसका लाभ यूपी के किसानों को कर्नाटक के किसानों को देश भर के किसानों को हो रहा है.

पीएम मोदी बोले- हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा करा रहे सुलभ

पीएम मोदी ने कहा कि हवाई यात्रा को हम हवाई चप्पल पहनने वाले के लिए सुलभ कर रहे हैं. बीते नौ साल में देश में एयरपोर्ट्स की संख्या दोगुनी हो चुकी है. बीते कुछ समय में हमारी एयरलाइंस भारत में 1000 से अधिक नए विमान के ऑर्डर दे चुकी है.

पीएम मोदी बोले- भारत अपना स्पेस स्टेशन करेगा स्थापित

हाल में हमारे चंद्रयान चंद्रमा में तिरंगा झंडा लेकर पहुंचा. हमने 2040 तक का पक्का रोड मैप बना दिया है. कुछ ही समय बाद भारतीयों को लेकर हमारा गगनयान स्पेस में जाएगा. फिर हम अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करेंगे. वह दिन दूर नहीं जब हमार यान से पहला भारतीय चांद पर उतरेगा.

पीएम बोले- नमो भारत से जुड़ेगा राजस्थान, अशोक गहलोत जी की नींद उड़ जाएगी

पीएम मोदी ने कहा कि नमो भारत इस बात का भी प्रमाण है कि जब देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है तो कैसे यह हमारे देश की तस्वीर बदल जाती है. दिल्ली और मेरठ का यह 80 किलोमीटर से ज्यादा का क्षेत्र महज शुरुआत है. पहले फेस में दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब मैनें राजस्थान बोल दिया, अशोक गहलोत जी की नींद खराब हो जाएगी

नमो भारत भविष्य के भारत की झलक

पीएम मोदी ने कहा कि हम हेलीकॉप्टर में ट्रैवल करते हैं, उसके अंदर इतनी आवाज आती है कि जैसे वह हवाई ट्रैक्टर है. ट्रैक्टर से भी ज्यादा आवाज उसमें आती है. इसलिए कान को बंद रखना पड़ता है. वहीं नमो भारत रेल में हवाई जहाज से भी कम आवाज आती है. इसकी यात्रा बेहद सुखद है. नमो भारत भविष्य के भारत की झलक है.

पीएम मोदी बोले- दुनिया में छाया हुआ है आज का हिंदुस्तान

दुनिया में आज का हिंदुस्तान छाया हुआ है. आज का भारत अपने दम पर 5G लांच करता है और उसे देश के कोने-कोने में ले जाता है. आज का भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन करता है.

नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी-गति भी: पीएम मोदी

नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है, गति भी है, अद्भुत स्पीड भी है. यह नमो भारत ट्रेन नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है.

जिसका शिलान्यास, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा मैंने पहले भी कहा है और आज भी कह रहा हूं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. इस प्रोजेक्ट में मेरठ का हिस्सा एक डेढ़ साल के बाद के बाद पूरा होगा, उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा.

सीएम योगी बोले- देश ने साढ़े नौ वर्षों में देखा वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की पहली रेपिड रेल नमो भारत विजयदशमी के पूर्व बहुत बड़ा उपहार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्ष के अंदर इस देश ने वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा है. एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बन रहे हैं.

कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

इस मोके पर प्रधानमंत्री ने बंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों को राष्ट्र को समर्पित किया. कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े और अपने राज्य के प्रोजेक्ट का इस मौके पर शुभारंभ होने पर आभार जताया.

हरदीप पुरी बोले- भारत के शहरी विकास में आज एक और अध्याय जोड़ने का ऐतिहासिक अवसर

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारत के शहरी विकास में आज एक और अध्याय जोड़ने के ऐतिहासिक अवसर है. उन्होंने कहा कि मेट्रो निर्माण कार्यों में अन्य देश हमसे काफी आगे थे लेकिन अब हम उनके बराबर ही नहीं पहुंचे हैं बल्कि हम जल्द ही उनसे आगे निकल जाएंगे. दो-तीन सालों में भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में से दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो सिस्टम बनने जा रहा है. नमो भारत इस अमृतकाल में नया और टिकाऊ भविष्य बनने में हमारी मदद करेगा.

पीएम मोदी जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल में पहुंचे, लोगों में दिखा जोश

पीएम मोदी जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल में पहुंच गए हैं. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने नमो भारत रेपिड रेल में बच्चों से किया संवाद

पीम मोदी के साथ एनसीआरटीसी में काम करने वाले श्रमिक भी कर रहे सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रैपिड रेल में एनसीईआरटीसी में काम करने वाले श्रमिक भी सफर कर रहे हैं.वहीं, उनके साथ ट्रेन में सवार स्कूल के बच्चे बेहद उत्साहित हैं.

पीएम मोदी देश की पहली रेपिड रेल में बच्चों से कर रहे संवाद

पीएम मोदी देश की पहली रेपिड रेल 'नमो भारत' में सवार होकर यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह ट्रेन में मौजूद बच्चों ने संवाद कर रहे हैं. उन्होंने रेपिड रेल के महिला स्टॉफ से भी बातचीत की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रेपिड रेल 'नमो भारत' को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने देश की पहली रेपिड रेल 'नमो भारत' को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी के कार्यक्रम में काले कपड़े वालों की नो एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली रेपिड रेल को हरी झंडी दिखाने के लिए कुछ देर में कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले हैं. वहीं उनके कार्यक्रम में काले कपड़े वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर लोग उत्साहित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद में नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन के उद्घाटन के लिए गाजियाबाद में पहुंचेंगे, जहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सभास्थल पहुंचे लोग उत्साहित हैं. वहीं, महिलाएं मोदी आया रे विकास लाया रे गीत गा रही हैं.

सुरक्षा के लिए रहेंगे आधुनिक इंतजाम

  • देश की पहली रेपिड रेल नमो भारत के लिए स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सक्षम डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) का उपयोग किया जाएगा.

  • सभी स्टेशनों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की है.

  • दिल्ली खंड में स्टेशनों पर सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

  • यूपी सरकार ने गाजियाबाद और मेरठ में एक पुलिस स्टेशन का भी प्रावधान किया है.

  • स्टेशन पर एक पुलिस पोस्ट का प्रावधान भी किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल में दुहाई तक सफर करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल 'नमो भारत' में दुहाई तक सफर करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद करीब 12 बजे वह गाजियाबाद के वसुंधरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

व्हीलचेयर से लेकर स्ट्रेचर तक के लिए स्थान

  • नमो भारत ट्रेन के दरवाजों को पीएसडी के साथ जोड़ा जाएगा.

  • सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी.

  • आखिरी कोच में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए निर्धारित स्थान उपलब्ध कराया गया है.

  • प्रत्येक स्टेशन पर महिला शौचालय में बच्चों के लिए डायपर बदलने की जगह भी है.

  • एक खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किया गया है और कोई भी खोई हुई वस्तु 24 घंटे के भीतर उसी स्टेशन से प्राप्त की जा सकती है.

  • चालू होने वाले प्राथमिकता खंड के लिए, खोया और पाया केंद्र गाजियाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर स्थित है, और इसका कार्य समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक है.

महिलाओं के आरिक्षत रहेगा हर ट्रेन में एक कोच

  • ट्रेन के डिब्बों में बैठने के लिए आमने सामने 2x2 सीटें होंगी.

  • स्वत: प्लगइन दरवाजों के अलावा चुनिंदा दरवाजों को खोलने के लिए पुश बटन होंगे.

  • बिजनेस क्लास प्रति ट्रेन एक कोच होगा, जिनमें प्लेटफॉर्म-स्तर पर एक विशेष लाउंज से प्रवेश मिलेग.

  • प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट होंग.

  • प्रत्येक ट्रेन में एक कोच महिला यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा.

  • हाई-स्पीड ट्रेन संचालन को देखते हुए, यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) होंगे.

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की खासियत

  • कॉरिडोर की लंबाई - 82.15 किमी

  • 'एलिवेटेड' लंबाई - 70 किमी (दिल्ली: 9.32 किमी, यूपी: 60.57 किमी)

  • भूमिगत लंबाई - 12 किमी (दिल्ली: 4.08 किमी, यूपी: 8.08 किमी)

  • दिल्ली में हिस्सा - लगभग 14 किमी

  • यूपी में हिस्सा - लगभग 68 किमी

  • दुहाई और मोदीपुरम में दो रख-रखाव डिपो

  • 2025 तक दिल्ली से मेरठ तक पूर्ण कॉरिडोर को चलाने का लक्ष्य

  • अधिकतम गति - 180 किमी प्रति घंटा

  • औसत गति - 100 किमी प्रति घंटा

  • दिल्ली से मेरठ की यात्रा 50 मिनट में पूरी होगी

नमो भारत में 5 स्टैंडर्ड और एक 5 प्रीमियम कोच

रैपिड रेल 'नमो भारत' 6 कोच की ट्रेन में 5 स्टैंडर्ड और एक 5 प्रीमियम कोच होगा. अभी 10 ट्रेनसेट हैं, इसकी संख्या बढ़ाकर 13 की जाएगी. ट्रेनों के रखरखाव और टेस्टिंग के लिए डिपो में 11 स्टेबलिंग लाइन, 2 वर्कशाप लाइन हैं. हर दिन के संचालन से पहले ट्रेन की पूरी फिटनेस जांच की जाएगी, जिसमें लॉकिंग पिन, हेडलाइट, फ्लैशर लाइट, इंडीकेटर के अलावा अग्निशमन यंत्रों की जांच शामिल है.

सीएम योगी बोले- सुरक्षित, विश्वसनीय एवं आधुनिक आवागमन की सुविधा का जुड़ने जा रहा स्वर्णिम अध्याय

देश की पहली रेपिड रेल के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आमजन को सुरक्षित, विश्वसनीय एवं आधुनिक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की 'संकल्प यात्रा' में आज एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन और साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन जनता को समर्पित करेंगे.

बेटियों के हाथ में होगी देश की पहली रैपिड रेल 'नमो भारत' की कमान

देश की पहले रैपिड रेल (Rapid Train) 'नमो भारत' को बेटियां चलाएंगी. इसके अलावा स्टेशन कंट्रोल का जिम्मा भी बेटियों के हाथों में है. ये सभी गाजियाबाद की निवासी हैं. स्टेशन कंट्रोलर अंजू गाजियाबाद की रहने वाली हैं. वह साहिबाबाद स्टेशन कंट्रोलर के पद पर तैनात हैं.

पीएम मोदी ने 2019 में रखी थी प्रोजेक्ट की आधारशिला

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले जिस खंड का उद्घाटन किया जाएगा, वह गाजियाबाद, गुलधार और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को 'दुहाई डिपो' से जोड़ेगा. प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी.

पीएम मोदी देश की पहली रैपिड रेल का आज करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे. वह भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को भी रवाना करेंगे.

Exit mobile version