PM Narendra Modi In Shahjhanpur: पश्चिमी यूपी को पूर्वांचल से जोड़ने की एक बड़ी कवायद शनिवार को शुरू की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूहेलखंड के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट के सहयोगी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि शाहजहांपुर से पीएम मोदी ने हिंदुत्व कार्ड खेला. काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या नगरी का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर खूब हमले किए.
उन्होंने कहा, ‘सरकारें पहले भी आती-जाती रहती थीं. मगर अफसोस कि इन लोगों की नीयत ऐसी नहीं है. इन्हें काशी विश्वनाथ से दिक्कत है. अयोध्या मंदिर से दिक्कत है. पूर्वांचल का उद्धार से दिक्कत है.’ उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय यह कहा जाता था कि पहले कहा जाता था कि शाम को दीया जलते ही घर लौट आना क्योंकि शाम होते ही कट्टे लहराए जाते थे. कब कहां दंगा हो जाए, आगजनी हो जाए कोई नहीं जानता था. मगर आज कट्टे और कट्टेवाले गायब हो गए.
उन्होंने कहा कि इसी स्थिति के चलते इन क्षेत्रों में पलायन की कई खबरें आती रहती थीं. बीते चार साल से योगी सरकार ने काफी मेहनत से सब सुधार दिया है. उन्होंने कहा, ‘आज बुल्डोजर अवैध इमारतों पर चलता है पर दर्द होता है उसे पालने वालों को.’ इस बीच उन्होंने एक नया नारा दिया, ”UP+Yogi’ बहुत है UPYOGI’
12 जनपदों को जोड़ने वाली इस परियोजना के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है. पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को उत्तर प्रदेश के विकास में लगाया जा रहा है.’
उन्होंने कहा कि जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है. इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि याद करिए पांच साल पहले का हाल. राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी. डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर जिले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है. पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है. मगर आज उत्तर प्रदेश के पैसे को उत्तर प्रदेश के विकास में लगाया जा रहा है.’
उन्होंने कहा कि ये जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है. जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, नए रेलवे रूट बन रहे हैं. वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं. पहला वरदान- लोगों के समय की बचत. दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोत्तरी, सुविधा में बढ़ोत्तरी. तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग. चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि. पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि.
उन्होंने कहा कि कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रौशन सिंह का बलिदान दिवस है. अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी. भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है.
Also Read: Ganga Expressway: पश्चिमी यूपी में तरक्की को मिलेगी रफ्तार, जानें गंगा एक्सप्रेसवे की हर खूबीकरीब 36,230 करोड़ की लागत से बनने वाले यूपी के सबसे बड़े 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शाहजहांपुर में शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को नमन करता हूं. भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले इन वीरों का हम सब पर बड़ा कर्ज है. इस कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता मगर दिनरात विकास करके हम उन वीरों को सच्ची कार्यांजलि दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब यह एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा तो यहां उद्योगों का एक बहुत बड़ा क्लस्टर भी तैयार हो जाएगा. 12 जिलों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे जिलों और दिलों को जोड़ेगा.
उन्होंने कहा, यह एक्सप्रेसवे किसानों और नौजवानों की अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेसवे है. उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा, ‘जनता के रुपये का किस तरह से उपयोग किया जाता था. यह आप सबने देखा है. पहले ऐसी बड़ी परियोजनाएं इसलिए शुरू की जाती थीं ताकि उनकी कमाई हो सके. मगर आज इस तरह के कामों को इसलिए शुरू किया जाता है ताकि आप सबका समय बच सके. समय बचेगा तो सामर्थ्य बढ़ेगा और जब सामर्थ्य बढ़ेगा तो समृद्धि बढ़ेगी.’
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा, ‘शाहजहांपुर की क्रांति की भूमि पर गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया जा रहा है.’ उन्होंने मंच मौजूद सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री बीएल वर्मा सहित सभी लोगों का आभार जताया. इस बीच जनसभा में जयकारे लग रहे थे. सीएम ने कहा कि महिलाओं, आमजनों और श्रमिकों का कल्याण करने वाले इस गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास उस जमीन पर हो रहा है जो अशफाक उल्ला खां की धरती है. उन्होंने कहा, 2017 के पहले जो घोषणा की जाती थी. वह घोषणा बनकर ही रह जाती थी. मगर अब शिलान्यास भी होता है और लोकार्पण भी. क्रांति की धरती का विकास हो रहा है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ₹36,230 करोड़ की लागत से बनने वाले यूपी के सबसे बड़े 594 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेसवे का शाहजहांपुर में शिलान्यास करते हुए…#गंगा_एक्सप्रेसवे https://t.co/wPTX1ye1dA
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 18, 2021
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में शनिवार यानी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 12 जिलों से होकर गुजरेगा. राजनीतिक दृष्टि से यह एक्सप्रेसवे बेहद महत्वपूर्ण है. यह एक्सप्रेसवे यूपी के पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा. गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर जाएगा. इसका अर्थ यह है कि यह एक्सप्रेसवे इतने शहरों को एक-दूसरे के करीब लाएगा.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में शनिवार यानी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 12 जिलों से होकर गुजरेगा. राजनीतिक दृष्टि से यह एक्सप्रेसवे बेहद महत्वपूर्ण है. यह एक्सप्रेसवे यूपी के पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा.
Also Read: गंगा एक्सप्रेस-वे के रास्ते जलालाबाद-सहसवान विधानसभा पर फोकस, दोनों सीट पर इतिहास बदलने की तैयारी में है BJP