Loading election data...

पीएम नरेंद्र मोदी ने टिफिन बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली, मिशन 80 को लेकर दिया जीत का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा जहां विकास परियोजनाओं के लिहाज से अहम रहा, वहीं इसे लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर भी खास माना जा रहा है. चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कार्यककर्ताओं के साथ सीधे तौर पर पहली अहम बैठक की. इस दौरान उनसे फीडबैक लिया और निर्देश​ दिए.

By Sanjay Singh | July 8, 2023 10:27 AM

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी से तेलंगाना के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री काशी दौरे के दौरान विकास परियोजनाओं को आम जनता को सौंपने के साथ सियासी लक्ष्य भी साध गए. लोकसभा चुनाव से पहले उनका यूपी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. इसके जरिए उन्होंने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ जुटने को कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ विभिन्न परियोजनाओं के जरिए जनता को सीधे तौर पर कनेक्ट करने की कोशिश की तो दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पर चर्चा के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस करने का मंत्र दिया. उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और उनसे फीडबैक लिया.

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ हुई टिफिन पर चर्चा में खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी खाई. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा और यूपी में पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया. वर्ष 2024 की जीत के लिए यूपी में मिशन 80 का सफल होना बेहद जरूरी है. इसलिए प्रधानमंत्री की कोशिश है कि यहां किसी भी स्तर पर प्रयास में कमी नहीं रह जाए. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी चर्चा की.

Also Read: लखनऊ में मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने ली सघन तलाशी, सामने आई ये बात

प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाजपा नेताओं के संग बैठक के दौरान उन्हें अभी से चुनाव को लेकर कमर कस लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नेता, कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी प्रदान करें.

दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए प्रधानमंत्री के साथ टिफिन बैठक में वाराणसी शहर के तीन विधानसभाओं के बीजेपी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और संगठन से जुड़े लोग, पार्षद सहित 120 लोग शामिल रहे. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अगामी चुनाव को लेकर संगठन और बूथ को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनावी शंखनाद के साथ ही अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के और ज्यादा सक्रिय होने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version