PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को दिया इन परियोजनाओं का उपहार, देखें सूची

पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर के बाद अपने संसदीय क्षेत्र और महादेव की नगरी काशी पहुंचे. यहां के लोगों के लिये इस बार वह उपहारों का बुके बनाकर ले गये हैं. इसमें योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी शामिल है.

By Amit Yadav | July 7, 2023 7:23 PM
an image

वाराणसी: सावन में पहली बार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12110. 24 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नौ साल में 41वीं बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने जनता के साथ उन्हीं की भाषा में संबोधित किया. काशी की जनता ने भी अपने नेता का उत्साह के साथ स्वागत किया.

प्रधानमंत्री ने इन योजानाओं का किया लोकार्पण

  • डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाइन का निर्माण–6762

  • औड़िहार-जौनपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण–366

  • औड़िहार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण -387

  • औड़िहार-भटनी सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण-238

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के वाराणसी-जौनपुर खण्ड का चार लेन चौड़ीकरण–2751.48

  • लोक निर्माण विभाग की 18 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण–49.79

  • सिपेट करसड़ा में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का स्थापना कार्य–46.45

  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल (जी+10) का निर्माण–50

  • राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, तरसड़ा, वाराणसी में आवासीय भवनों का निर्माण-2.89

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, वाया अयोध्या लखनऊ तक चलेगी
काशी की जनता को ये भी मिला उपहार

  • थाना सिंधौरा में आवासीय भवनों का निर्माण-5.89

  • फायर स्टेशन पिण्डरा में आवासीय भवनों का निर्माण-5.2

  • भुल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज, वर्षा जल संचयन और सड़क कार्य-5.99

  • पुलिस लाइन वाराणसी में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन का निर्माण-1.74

  • मोहन कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन का कार्य-15.03

  • रमना में सेप्टेज प्रबंधन संयंत्र-2.2

  • दशाश्वमेध घाट पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी का शुभारंभ–0.99

  • वाराणसी शहर में डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल का स्थापना कार्य-3.5

  • एनडीडीबी मिल्क प्लांट, रामनगर में बायो गैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र-23

  • मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा, वाराणसी का पुनर्विकास-3. 43

इन योजनाओं का शिलान्यास

  • व्यास नगर- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण-525

  • जंसा-रामेश्वर मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण-78 . 41 करोड़

  • बाबतपुर- चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण-51.39 करोड़

  • मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण-42.22 करोड़

  • लोक निर्माण विभाग की 15 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण-82.43 करोड़

  • जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 192 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य-555. .87 करोड़

  • मणिकर्णिका घाट का पुनर्विकास कार्य–18

  • हरिश्चन्द्र घाट का पुनर्विकास का–16.86 करोड़

  • वाराणसी के 06 घाटों (आर.पी.घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट और राज घाट) पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण–5.70 करोड़

  • सिपेट परिसर करसड़ा में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण -13.78 करोड़

Exit mobile version