PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लाल टोपी वालों को यूपी के लिए खतरा बताया है.
PM Modi in Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में 9,600 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान पीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, पूरी यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सरकार बनानी है. इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी हैं.
लाल टोपी वालों को लालबत्ती से मतलब रहा है, उनको आपके दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, अवैध कब्जे के लिए अपनी तिजोरी भरने के लिए, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सत्ता चाहिए: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश pic.twitter.com/fsWKLnahHv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 7, 2021
पीएम मोदी ने गोरखपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के किसानों और रोजगार के लिए गोरखपुर उर्वरक संयंत्र के महत्व को हर कोई जानता था, लेकिन पिछली सरकारों ने इसे शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सभी जानते थे कि एम्स गोरखपुर लंबे समय से लंबित मांग है, लेकिन 2017 से पहले की सरकारों ने इसके लिए जमीन आवंटित करने में बहाना बनाया. ये लोग कभी नहीं समझ सकते कि कोरोना संकट के दौरान भी डबल इंजन वाली सरकार विकास के साथ चलती रही, इसने काम नहीं रुकने दिया.
गोरखपुर के इस कारखाने से यह पूर्वांचल के विकास की धुरी बनेगा और रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश pic.twitter.com/tRjlLwZwgq
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरखपुर में उर्वरक संयंत्र और एम्स की शुरुआत कई संदेश दे रही है. जब डबल इंजन वाली सरकार होती है तो डबल स्पीड में काम होता है. जब ईमानदार इरादे से काम किया जाए तो विपत्ति भी बाधा नहीं बन सकती.
When there is a govt that worries about the oppressed and deprived sections, then it works hard and even yields results. The program in Gorakhpur today is a proof of the fact the nothing is impossible for new India when it becomes determined: PM Narendra Modi in Gorakhpur pic.twitter.com/yqPh8ma6Fy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोई सरकार उत्पीड़ित और वंचित वर्गों की चिंता करती है, तो वह कड़ी मेहनत करती है और परिणाम भी देती है. गोरखपुर में आज का कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि जब ठान लिया जाए तो नए भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
Posted By: Achyut Kumar