प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (3 अक्टूबर) को एक बार फिर चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान वह करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार (2 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. पीएमओ की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जगदलपुर पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण भी शामिल है. 23,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार इस्पात संयंत्र ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है. इस संयंत्र में उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात का निर्माण होगा. नगरनार स्थित इस इस्पात संयंत्र के निजीकरण करने का आरोप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर लगाए हैं. पीएमओ ने कहा है कि नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र हजारों लोगों को संयंत्र में और अनुषांगिक व सहयोगी उद्योगों में रोजगार के अवसर देगा. साथ ही इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाकर यह संयंत्र बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज करेगा. दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी ने तीन अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा नगरनार संयंत्र को बेचने के विरोध में कांग्रेस ने बस्तर के लोगों के साथ मिलकर बंद का आह्वान किया है. यह बस्तर की जनता के आक्रोश की अभिव्यक्ति है. बस्तर के निवासी, आदिवासी, व्यापारी, मजदूर, किसान, नौकरीपेशा सभी बंद के समर्थन में हैं.
बस्तर संभाग में रेल परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण
बस्तर संभाग में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुछ रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे. वे बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
रेल परियोजनाओं से जनजातीय इलाकों में सुधरेगी कनेक्टिविटी
पीएमओ ने कहा कि इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा. रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा.
Also Read: तीन माह में पीएम मोदी का तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा, बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ का समापन समारोह आज
जगदलपुर से तेलंगाना के निजामाबाद जाएंगे पीएम मोदी
जगदलपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के निजामाबाद चले जाएंगे, जहां बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के पहले 800 मेगावॉट संयंत्र के चरण-एक का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि आदिवासी बहुल इस राज्य में कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद छत्तीसगढ़ में काफी मेहनत कर रहे हैं. तीन महीने में प्रधानमंत्री तीन बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. अभी दो दिन पहले ही पीएम मोदी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए थे. मंगलवार को उनका चौथा छत्तीसगढ़ दौरा होगा.
Also Read: छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐलान किया है, अब प्रदेश में परिवर्तन तय है, बिलासपुर में बोले पीएम मोदी