19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रायगढ़ में, छत्तीसगढ़ को देंगे 6,350 करोड़ की सौगात

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. 14 सितंबर को रायगढ़ में रैली करेंगे. छत्तीसगढ़ को 6,350 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे. इससे पहले पीएम मोदी मध्यप्रदेश जाएंगे और वहां 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गतिविधियां इस प्रदेश में तेज हो गईं हैं. पार्टी ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर दी है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ रुपए की सौगात देने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी बृहस्पतिवार (14 सितंबर) को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह 6,350 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात सूबे के लोगों को देंगे. पीएम मोदी का मध्यप्रदेश जाने का भी कार्यक्रम है. इन दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.

छत्तीसगढ़ को रेल परियोजनाओं की सौगात

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ रुपए की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे. इतना ही नहीं, एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड भी वितरित करेंगे. बताया गया है कि पीएम मोदी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के अगले दिन पीएम मोदी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इसलिए इसको काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के कुछ और उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. आज शाम को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होनी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत करने की तैयारी है. सीईसी के सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

मध्यप्रदेश के 39 उम्मीदवारों की हो चुकी है घोषणा

बता दें कि यह पहला मौका है, जब विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मध्यप्रदेश की 39 सीटों के लिए भी पहले ही प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. जिन सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश सीटें ऐसी हैं, जहां उसके विधायक नहीं हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों का अंतिम दौर है.

मध्यप्रदेश को मिलेगी 50700 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं और राज्यभर में 10 नयी औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में ‘बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे. पीएमओ ने बताया है कि इंदौर में प्रधानमंत्री दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नये औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

15 साल बाद 2018 में बीजेपी ने गंवाई थी सत्ता

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है और यहां उसके लिए सत्ता बचाए रखने की चुनौती है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद वर्ष 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी को पराजित कर दिया था. कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की थी. बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिल पाई थी. इस बार बीजेपी ने फिर से सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, कांग्रेस भी पूरे दम-खम के साथ चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ कल से, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, 14 को आएंगे पीएम मोदी
Also Read: छत्तीसगढ़ : बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ में 84 सार्वजनिक सभाएं, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो होंगे
Also Read: झारखंड समेत 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ में, एक विधानसभा क्षेत्र में बिताएंगे एक सप्ताह
Also Read: छत्तीसगढ़ : पाटन में बीजेपी के टिकट पर चाचा भूपेश बघेल को टक्कर देंगे बीजेपी के विजय बघेल
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें