पीएम मोदी ने बरेली की टीचर से जाना पढ़ाई का तरीका, बोले, जहां स्मार्ट क्लास नहीं, वहां कैसे पढ़ाएंगी आप…

बरेली के बहेड़ी विकास खंड के शाहपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रंजना अग्रवाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल तरीके से बात की. पीएम मोदी ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संकल्प सप्ताह का आगाज (शुरुआत) किया.

By Upcontributor | September 30, 2023 9:06 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी विकास खंड के शाहपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका (टीचर) रंजन अग्रवाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल तरीके से बात की.पीएम नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संकल्प सप्ताह का आगाज (शुरुआत) किया.इस कार्यक्रम में उत्तरखंड- बरेली बॉर्डर पर स्थित देहात के बहेड़ी विकासखंड के शाहपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का चयन किया गया था.पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से शिक्षकों से बातचीय (संवाद किया) की. उन्होंने स्मार्ट क्लास, और पठन- पाठन की व्यवस्था को लेकर बात की.

 स्कूल में बदलाव लाने की योजना की जानकारी ली

बरेली के प्राथमिक विद्यालय की टीचर रंजना अग्रवाल से शिक्षकों और स्टूडेंट के साथ मिलकर ऐसी कौन-कौन से बदलाव लाने की योजना बनाने की जानकारी की. जिससे पढ़ाई, और बेहतर हो सके. पीएम के सवाल पर रंजना अग्रवाल ने कहा कि वह परंपरागत शिक्षा को छोड़कर एक्टिविटी बेस्ट एजुकेशन पर ध्यान देने की जानकारी दी.बोलीं, खेल-खेल में बच्चों को सिखाया जा रहा है. जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े.टीचर ने बताया कि बालसभा, प्रार्थना सभा में नई-नई गतिविधियां, म्यूजिकल पीटी, योग आदि कहानी और शैक्षिक भ्रमण आदि के द्वारा बच्चों को सीखाने की कोशिश चल रही है.

प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का प्रयोग

टीचर रंजना अग्रवाल ने पीएम को बताया कि बरेली के प्राथमिक स्मार्ट क्लास का भी प्रयोग किया जा रहा है.आधुनिकता के युग में बच्चों को तकनीकी से नहीं जोड़ेंगे, तो वह पीछे रह जाएंगे.बरेली के 2500 से अधिक सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की जानकारी दी.प्रधानमंत्री ने पूछा, जहां स्मार्ट क्लास नहीं है, उन स्कूलों में कैसे तकनीकी शिक्षा का उपयोग करेंगे. इस पर शिक्षिका ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में रुचि हो.

Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी
Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी से सैर
प्ले कार्ड से खेल-खेल में पढ़ाई

टीचर रंजना अग्रवाल ने बताया कि गणित, हिंदी, अंग्रेजी विषयों के प्ले कार्ड बनवाए हैं,ताकि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकें.पीएम ने टीचर के साथ बैठी छात्रा कामिनी से बात की.उन्होंने पीएम की तारीफ की.पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की एक शर्त कि हमारे बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा हो. शिक्षक समर्पित भाव से इस कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि समर्पण की ताकत ही परिवर्तन लाती है.प्रधानमंत्री ने शिक्षा के प्रति समर्पण भाव रखने वाले सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया.बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) स्मार्ट ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ.इसमें भी 211 शिक्षकों बच्चों ने प्रतिभा किया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version