झारखंड:पीएम नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर डीसी ने बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में तैयारियों का लिया जायजा

खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने उलिहातू में बन रहे हेलीपैड का भी दौरा किया. बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम का भी जायजा लिया. अधिकारियों को पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने को लेकर निर्देशित किया. इसके बाद उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Guru Swarup Mishra | November 10, 2023 9:03 PM

खूंटी, चंदन कुमार: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा उलिहातू पहुंचे. वहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर अधिकारियों से चर्चा की. उलिहातू को सजाने और प्रधानमंत्री के लिए सभी प्रकार के प्रबंध करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें. सभी अधिकारी और कर्मियों को अपने आईडी कार्ड के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने बिरसा कॉलेज में स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्य को लेकर सुरक्षा और अन्य पहलुओं पर दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे.

सभी अधिकारी समन्वय बनाकर करें कार्य

खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने उलिहातू में बन रहे हेलीपैड का भी दौरा किया. बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम का भी जायजा लिया. अधिकारियों को पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने को लेकर निर्देशित किया. इसके बाद उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कहा. सभी अधिकारी और कर्मियों को अपने आईडी कार्ड के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर कार्य करने के लिए कहा.

Also Read: झारखंड: 540 एकड़ वन भूमि की हेराफेरी करने वाले वन विभाग के अमीन निरीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा को ACB ने दबोचा

चिकित्सा से लेकर पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश

खूंटी डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थित रूप से कार्य करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारी अपना दायित्व का निर्वहन करें. उन्होंने बिरसा कॉलेज में स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्य को लेकर सुरक्षा और अन्य पहलुओं पर दिशा-निर्देश दिया. हेलीपैड की व्यवस्था, कार्केड पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की जिम्मेदारी से अवगत कराया. स्टेडियम में ग्रामीणों के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके अलावा चिकित्सा, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने सहित अन्य व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया. उपायुक्त ने कार्यक्रम में लगाये जाने वाले स्टॉल के संबंध में निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड: ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को भेजा समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Next Article

Exit mobile version