22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से बात की, जानें क्या कहा

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' प्रोग्राम में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले चीन में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (27 अगस्त) को अपने ‘मन की बात’ प्रोग्राम के 104वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के एतिहासिक चंद्रयान-3 की सफलता से लेकर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की चर्चा की. साथ ही उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से बात की और उन्‍हें सफलता पर बधाई दी.

‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने परचम लहराया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कुछ ही दिनों पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे. इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे. आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए हैं, उनमें जीते सभी मेडल्स को जोड़ दें तो भी ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है.’ इसके बाद पीएम मोदी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों से बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सफलता युवाओं और परिवारों को प्रेरित कर रही है.

प्रधानमंत्री को कौन सा खेल सबसे अच्छा लगता है?

इस संवाद के दौरान असम के एथलीट अमलान ने प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्हें कौन सा खेल सबसे अच्छा लगता है. इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘खेल की दुनिया में भारत को बहुत खिलना चाहिए और इसलिए मैं इन चीजों को बहुत बढ़ावा दे रहा हूं. लेकिन हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो ये हमारी धरती से जुड़े हुए खेल हैं. इनमें तो हमें, कभी, पीछे नहीं रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि इनके अलावा तीरंदाजी और निशानेबाजी में देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मोदी ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि हमारे युवाओं में और यहां तक कि परिवारों में भी खेल के प्रति पहले जो भाव था, वह अब नहीं है. पहले तो बच्चा खेलने जाता था तो रोकते थे और अब बहुत बड़ा वक्त बदला है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हर खेल में जहां भी हमारे बच्चे जा रहे हैं, कुछ न कुछ देश के लिए करके आते हैं. और ये ख़बरें आज देश में प्रमुखता से दिखाई भी जाती हैं, बताई जाती हैं और स्कूल व कॉलेजों में भी चर्चा में रहती हैं.’

तीरंदाजी में पदक जीतने वाली उत्‍तर प्रदेश की प्रगति से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है. इस पर प्रगति ने कहा कि वह स्‍वयं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उत्तर प्रदेश की पैदल चाल खिलाड़ी प्रियंका ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि पहले ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स’ जैसी स्पर्धाओं की देश में इतनी पूछ नहीं थी लेकिन अब इसे समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमने इतने पदक जीते हैं तो काफी अच्छा लग रहा है कि ओलंपिक की तरह, इसको भी इतना बढ़ावा मिल रहा है.’

2023 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

2023 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में करीब 230 भारतीय एथलीटों ने हिस्सा लिया था. चेंगदू में आयोजित इस खेलों में अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने 11 गोल्ड, 5 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 26 मेडल्स के साथ पदक तालिका में सातवें स्थान पर रहा. वहीं 103 गोल्ड सहित कुल 178 मेडल्स के साथ चीन टॉप पर रहा. बता दें कि भारत ने पिछले 30 संस्करणों में 20 मेडल – 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 कांस्य जीते थे. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्वांगजू 2015 में रहा था, जहां भारतीय एथलीटों ने पांच मेडल – एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज जीते थे. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का अगला संस्करण 2025 में जर्मनी में होना तय है.

Also Read: Asia Cup से पहले पाकिस्तान के सिर सजा नंबर-1 वनडे टीम का ताज, जानिए किस नंबर पर भारत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें