कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (7 फरवरी) को पूर्वी मेदिनीपुर के हल्दिया से बंगाल चुनाव 2021 के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. शनिवार (पहले 6 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नदिया जिला के नवद्वीप से परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
जेपी नड्डा के कार्यक्रम के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया रिफाइनरी में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में मेदिनीपुर के कद्दावर नेता और नंदीग्राम आंदोलन के रणनीतिकार रहे शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी भी शामिल होंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
हल्दिया रिफाइनरी में सरकारी कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक राजनीतिक कार्यक्रम में भी शामिल होना है. बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी की गयी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किस कदर तैयारी की जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोदी की जनसभा से पहले तमलूक विधानसभा क्षेत्र के मेचेदा ओवरब्रिज से हल्दिया तक भाजपा एवं भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के झंडे से पाट दिया गया है.
Also Read: PM Modi In Haldia LIVE : पीएम मोदी का आज बंगाल दौरा, कई योजनाओं की देंगे सौगात, सीएम ममता नहीं करेंगी मंच साझा
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से तेजपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे और दोपहर 3:10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री कोलकाता एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 3:50 बजे हल्दिया हेलीपैड पर उतरेंगे.
दिन में 3:55 बजे हल्दिया हेलीपैड से वह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 4 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक कार्यक्रम है. यहां कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद वह 4:50 बजे सरकारी कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे. हल्दिया रिफाइनरी से वह बंगाल, बिहार एवं झारखंड के लिए उपयोगी कई योजनाओं की सौगात देंगे.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021: बांग्लादेश से आये हिंदू शरणार्थियों पर सबकी नजर
पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री के राजनीतिक कार्यक्रम के कई मायने निकाले जा रहे हैं. यहां से नरेंद्र मोदी राज्य की ममता बनर्जी एवं तृणमूल कांग्रेस सरकार को कई संदेश दे सकते हैं. हालांकि, 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में कोई राजनीतिक बात नहीं की थी.
Posted By : Mithilesh Jha