PM Modi Meerut Visit: मेरठ पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर में जाकर ईष्ट के दर्शन किए. इसके बाद वे शहीद स्मारक पहुंचे. वहां उन्होंने शहीदों को नमन किया. पीएम मोदी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से चलकर मेरठ पहुंचे थे. दरअसल, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अंतिम समय में बदल गया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो रही है, उसमें भी खेल को प्राथमिकता दी गई है. स्पोर्ट्स को अब उसी श्रेणी में रखा गया है, जैसे साईंस, कॉमर्स या दूसरी पढ़ाई हो.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो रही है, उसमें भी खेल को प्राथमिकता दी गई है. स्पोर्ट्स को अब उसी श्रेणी में रखा गया है, जैसे साईंस, कॉमर्स या दूसरी पढ़ाई हो. पहले खेल को एक्स्ट्रा एक्टिविटी माना जाता था, लेकिन अब स्पोर्ट्स स्कूल में बाकायदा एक विषय होगा. उन्होंने कहा, ‘देश में खेलों के लिए जरूरी है कि हमारे युवाओं में खेलों को लेकर विश्वास पैदा हो, खेल को अपना प्रॉफ़ेशन बनाने का हौसला बढ़े. यही मेरा संकल्प भी है और सपना भी. मैं चाहता हूं कि जिस तरह दूसरे प्रॉफ़ेशन्स हैं, वैसे ही हमारे युवा स्पोर्ट्स को भी देखें.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठवासियों से कहा कि मेरठ सिर्फ शहर नहीं संस्कृति का संरक्षक भी है. मेरठ और आस-पास के इस क्षेत्र में स्वतंत्र भारत को एक नई दिशा देने में खास योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद की कर्मस्थली भी रहा है. आज यह खेल विश्वविद्यालय भी ‘दद्दा’ के नाम पर समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से युवाओं को बहुत सुविधा मिलेगी. उन्होंने दावा कि इस इस यूनिवर्सिटी से हर साल 1000 लड़के-लड़कियां प्रशिक्षण पाकर निकलेंगी.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा ₹700 करोड़ की लागत से 91.38 एकड़ में बनने वाला उत्तर प्रदेश का प्रथम खेल विश्वविद्यालय, 'मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय', मेरठ का शिलान्यास#खेलेगा_यूपी_बढ़ेगा_यूपी https://t.co/PGdnteyIRm
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 2, 2022
उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज करते हुए कहा कि पहले यहां माफिया अपना खेल खेलते थे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों की वजह से लोग अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर थी. मगर अब योगी की सरकार ऐसा खेल रही है कि माफिया पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब यूपी के युवाओं को दुनिया में छा जाने का अवसर मिल रहा है.
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यरनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार का नाम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया. इसी क्रम में आज मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम भी इन्हीं महान खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि भारत अब खेल गुरू बनने की राह पर है. खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है.
पहले उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचना था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव हो गया. वह सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर पहुंचे. जहां वह पूजा-अर्चना कर शिव भगवान का दर्शन करेंगे. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहले से ही औघड़नाथ मंदिर पहुंच गए थे. वहीं मंदिर क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात किया गया है.
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Augurnath temple in Meerut, UP
He is accompanied by Governor Anandiben Patel and CM Yogi Adityanath
Later, PM will lay the foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut
(Source: DD) pic.twitter.com/LJdLxtZrBI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 2, 2022
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने 1857 क्रांति के शहीदों को पुष्पांजलि भेंट करते हुए नमन किया. इस बीच मेरठ में वे पहली बार 1857 के क्रांति उद्गम स्थल औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक में क्रांतिकारियों को नमन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सरकार बनने के बाद क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर नौ मई 2017 को मेरठ में क्रांतिकारियों को नमन करने आए थे. स्वतंत्रता म्यूजियम में शहीदों को समर्पित शहीद स्मारक में जाकर इतिहास का अवलोकन किया. मेरठ के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मेरठ में अमर जवान ज्योति एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी… https://t.co/Oi1gkGx14c
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 2, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर काफी मुस्तैदी बरती गई थी. ड्यूटी चार्ट के मुताबिक, पीएम की सुरक्षा में 2 एडीजी, 2 डीआईजी, 8 एसएसपी/एसपी, 14 एएसपी, 30 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 दरोगा, 800 कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल, 3 पैरा मिलिट्री कंपनी और 3 पीएसी कंपनी को तैनात किया गया था. इसके अलावा पीएम के जनपद आगमन को लेकर सुरक्षा विभाग से संबंधित सभी एजेंसी के अधिकारी भी मुस्तैदी बरतते दिखे.