16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप विजेताओं से की मुलाकात, सबसे छोटी उन्नति ने सवाल का दिया मजेदार जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप विजेता बैडमिंटन खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने खिलाड़ियों को गुरुमंत्र दिया और भविष्य की शुभकामनाएं दी. खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा किये. प्रधानमंत्री ने सबसे युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा की जमकर तारीफ की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को थॉमस कप और उबर कप विजेता बैडमिंटन दल के साथ बातचीत की और कहा कि एथलीटों का ‘हां, हम यह कर सकते हैं’ रवैया भारत की नयी ताकत बन गया है. बैडमिंटन दल ने आज भारत के लिए इतिहास में पहला थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया. पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को फाइनल में पावरहाउस इंडोनेशिया पर 3-0 से शानदार जीत के साथ 73 साल में पहली बार देश के लिए थॉमस कप खिताब जीता.

70 साल बाद जीता भारत

इससे पहले कोई भी भारतीय टीम अपने 70 से अधिक वर्षों के इतिहास में थॉमस और उबेर कप के फाइनल में नहीं पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार हमारे खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देगी. मैं देश की ओर से पूरी टीम को बधाई देता हूं. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. एथलीटों ने भी प्रेरणा के लिए देश और प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे फाइनल के दौरान पदक जीतने के लिए दृढ़ थे.

Also Read: Thomas Cup: भारत ने पहली बार जीता बैडमिंटन थॉमस कप, इंडोनेशिया को 3-0 से रौंदा, पीएम मोदी ने दी बधाई
एचएस प्रणव ने की पीएम मोदी की तारीफ

बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि यह हमारे लिए खुशी का पल है क्योंकि हमने 73 साल बाद थॉमस कप जीता. क्वार्टर फाइनल के दौरान दबाव था क्योंकि हम जानते थे कि अगर हम हार गये तो हमें पदक नहीं मिलेगा. हम विभिन्न चरणों में जीतने के लिए दृढ़ थे. 14 वर्षीय बैडमिंटन चैंपियन उन्नति हुड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की पसंदीदा बात यह है कि वह कभी भी पदक विजेता और गैर-पदक विजेता के बीच अंतर नहीं करते हैं.


प्रधानमंत्री ने उन्नति से पूछा यह सवाल

प्रधानमंत्री ने उन्नति हुड्डा से पूछा कि क्या आप टीम में सबसे छोटी हैं. उन्होंने यह भी पूछा कि आखिर हरियाणा की मिट्टी में ऐसा क्या है कि वहां से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी निकलते हैं. इस पर उन्नति ने बड़े ही सहज अंदाज में कहा कि पहले तो दूध-दही का खाना है. इसपर पीएम मोदी हंस पड़े. युवा खिलाड़ी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सीनियर्स के साथ खेलकर काफी अनुभव मिला, मैंने बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है, वह यह है कि आप कभी भी मेडलिस्ट और नॉन-मेडलिस्ट के बीच भेदभाव नहीं करते हैं.


Also Read: थॉमस कप में जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी के मुरीद हुए चिराग शेट्टी, भावुकता में कही यह बड़ी बात
किदांबी श्रीकांत ने भी साझा किये अनुभव

थॉमस कप विजेता किदांबी श्रीकांत ने कहा कि हमारे एथलीटों को यह कहते हुए हमेशा गर्व होगा कि हमारे पास हमारे प्रधान मंत्री का समर्थन है. यह अतुलनीय है. जिस तरह से उन्होंने हमारे मैच के ठीक बाद हमसे बात की, उससे मैं बहुत खुश हूं. यह सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा. पीएम मोदी ने गुरुमंत्र देते हुए कहा कि कभी भी मन में जीत को घुसने मत देना, अभी बहुत कुछ करना है. सफलता को पचाना और आगे बढ़ना सबसे बड़ा मंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें