16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने मन की बात में भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, जानिए क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 जून को मन की बात के 102वें एपिसोड को संबोधित किया. मन की बात में पीएम मोदी ने इस बार भारतीय खेलों और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 जून को मन की बात के 102वें एपिसोड को संबोधित किया. मन की बात में पीएम मोदी ने इस बार भारतीय खेलों और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने भारत की अलग-अलग खेलों और उनके खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की और सभी खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जूनियर महिला एशिया कप में भारत की जीत और जूनियर मेंस एशिया कप में भारत की जीत का जिक्र किया.

खेल जगत से आई कई बड़ी खुशखबरी

पीएम मोदी ने मन की बात में एशिया कप का जिक्र करते हुए कहा कि ‘भारत की टीम ने पहली बार महिला जूनियर एशिया कप जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाई है. इस महीने हमारी मेंस हॉकी टीम ने भी जूनियर एशिया कप जीता है. वहीं हम इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीम भी बन गए हैं.’

शूटिंग में भी चमकी भारतीय टीम

पीएम मोदी ने मन की बात में आगे कहा कि ‘जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप उसमें भी हमारी जूनियर टीम ने कमाल कर दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया. इस टूर्नामेंट में कुल जितने गोल्ड मेडल थे उसमें 20 फीसदी भारत के खाते में आए. वहीं इस महीने एशिया अंडर-20 एथेलिटिक्स चैंपियनशिप भी हुई इसमें भारत 45 देशों में टॉप-3 में रहा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘पहले एक समय होता था जब हमें इंटरनेसल आयोजनों के बारे में पता तो चलता था लेकि उनमें अक्सर भारत का कहीं कोई नाम नहीं होता था. लेकिन आज मैं केवल पिछले कुछ हफ्तों की सफलतओं का जिक्र कर रहा हूं तो भी लिस्ट इतनी लंबी हो जाती है. यही हमारे युवाओं की असली ताकत है. कई खेल हैं जिसमें भात पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है. जैसे की लॉन्ग जंप में श्रीशंकर मुरली ने पेरिस डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट में देश को कांस्य पदक दिलाया है.’  

Also Read: Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ इस खास अंदाज में ख्वाजा ने मनाया जश्न, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें