14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पश्चिम बंगाल की त्रिबेनी कुम्भो महोत्सव’ ने नई ऊर्जा का किया संचार, PM मोदी ने मन की बात में की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 98वें एपिसोड में पश्चिम बंगाल के त्रिबेन कुम्भो महोत्सव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इसने नई ऊर्जा का संचार किया है.

PM Modi Man ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को संबोधित किया. प्रधानमंतत्री मोदी द्वारा संबोधित किया गया मन की बात का यह एपिसोड पश्चिम बंगाल के लिेए बहुत खास रहा है. दरअसल, पीएम ने अपने संबोधन में भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा की चर्चा करते हुए बंगाल में इस महीने हुए कुंम्भो महोत्सव के बारें में बात की.

पीएम मोदी ने की कुम्भो महोत्सव की चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बांसबरेया में हुए त्रिबेनी महोत्सव की चर्चा करते हुए कहा कि ‘बांसबेरिया में बांसबेरिया में इस महीने ‘त्रिबेनी कुम्भो महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इसमें 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना विशेष इसलिए है क्योंकि इस प्रथा को 700 साल के बाद पुनर्जीवित किया गया है. त्रिबेनी की विरासत को पुनर्स्थापित करने और कुंभ परंपरा के गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए यहां पिछले साल कुंभ मेले का आयोजन किया गया था। 7 सदियों बाद, 3 दिन के कुंभ महास्नान और मेले ने इस क्षेत्र में एक नई उर्जा का संचार किया है’.

दो वर्ष पहले शुरू हुआ महोत्सव

पीएम मोदी ने कहा कि ‘त्रिबेनी महोत्सव की परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है लेकिन दुर्भाग्य से 700 साल पहले बंगाल त्रिबेनी में होने वाला यह महोत्सव बंद हो गया था. इसे आजादी के बाद ही शुरू कर देना चाहिेए था पर वो भी नहीं हो पाया. स्थानीय लोगो और त्रिबेनी कुंभो पॉरिचालोना शॉमिति के माध्यम से यह महोत्सव दो वर्ष पहले से शुरू हुआ है.

पीएम ने आगे कहा कि ‘पश्चिम बंगाल के त्रिबेनी को सदियों से एक पवित्र स्थल के रूप में जाना जाता है. इसका उल्लेख, विभिन्न मंगलकाव्य, वैष्णव साहित्य, शाक्त साहित्य और अन्य बंगाली साहित्यिक कृतियों में मिलता है. विभिन्न दस्तावेजों से हमें इस बात की जानकारी मिलती है कि कभी यह क्षेत्र संस्कृत, शिक्षा और भारतीय संस्कृति का केंद्र था’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें