प्रयागराज से PM नरेंद्र मोदी का मिशन इलेक्शन, ‘नारी शक्ति, देश शक्ति’ से 6.66 करोड़ वोटर्स पर नजर?
‘नारी शक्ति, देश शक्ति’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम से आधी आबादी के वोटबैंक पर भी नजर रही. कांग्रेस के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे को भी निशाने पर लिया गया.
PM Modi Prayagraj Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन के लिए 1.6 लाख स्वयं सहायता समूह के खातों में करीब 1,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.01 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में भी राशि भेजी गई. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करके कई बातों का जिक्र किया.
‘नारी शक्ति, देश शक्ति’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम से आधी आबादी के वोटबैंक पर भी नजर रही. कांग्रेस के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे को भी निशाने पर लिया गया. पीएम मोदी का दौरा इसलिए भी खास है कि यूपी में महिला मतदाताओं की संख्या 6.66 करोड़ के आसपास है.
प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम की धरती रही है. आज यह तीर्थ नगरी नारी शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है.
प्रयागराज में पीएम मोदी
‘आधी आबादी का कल्याण सबसे ज्यादा जरूरी’
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के महिला और कन्या के कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में कई बातें की. पीएम मोदी ने जिक्र किया कि महिलाओं के कल्याण के बिना समाज का कल्याण संभव नहीं है. पीएम मोदी घर में जल, सिलेंडर, सैनेटरी पैड, आयुष्मान योजनाओं समेत कई बातों का जिक्र करके महिलाओं को बताने की कोशिश में दिखे कि बीजेपी सरकार महिलाओं-बेटियों की लिए सोचती है. माताओं-बहनों को सशक्त करने की दिशा में काम करती है.
हमने बेटियों-महिलाओं की मांगें मानी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने महिलाओं से जुड़े कई फैसलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई गई. बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से 21 साल करने का फैसला लिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब प्रदेश की महिलाएं और बेटियां सड़क पर निकलने से डरती थीं. आज योगी सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बेटियों को एनडीए में पढ़ने को मंजूरी दी गई है. बीजेपी की सरकार में बेटियों का मंगल हो रहा है.
प्रयागराज में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
प्रसव के बाद महिलाओं को 6 महीने का मातृत्व अवकाश
-
यूपी में बैंक सखियों पर 75,000 करोड़ के लेनदेन की जिम्मेदारी
-
गांवों में बहनें-बेटियां के हाथों में 75,000 करोड़ का कारोबार
-
बेटियों की रक्षा के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान
-
महिलाओं को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
-
गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, डिलिवरी और पोषण पर विशेष ध्यान
-
प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान 5,000 रुपए
Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर से फूंकेंगे पीएम मोदी चुनावी बिगुल? मध्य यूपी और बुंदेलखंड पर बीजेपी की नजर