Loading election data...

Sant Ravidas Jayanti: PM Modi ने संत रविदास को किया याद, शेयर की काशी से जुड़ी अपनी यादें

Sant Ravidas Jayanti: पीएम नरेंद्र मोदी ने संत रविदास जयंती से पहले ट्वीट कर उन्हें याद किया है. इस दौरन पीएम ने काशी से जुड़ी अपनी यादें भी साझा की हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 8:08 PM

Sant Ravidas Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सूफी कवि और संत रविदास को उनकी 16 फरवरी को आयोजित होने वाली जयंती के मौके पर याद करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट के माध्यम से वाराणासी के सांसद पीएम मोदी ने अपनी भावनाओं को संरविदास के प्रति प्रदर्शित करते हुए मन्दिर निर्माण कार्य को लेकर भी अपनी बातें लिखी हैं.

संत रविदास का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीर गोवर्धनपुर गांव में आयोजित होने वाली जयंती समारोह को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है, महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है.

Also Read: Varanasi News: संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन गांव में लगेगा आस्था का कुंभ, इन नेताओं को मिला न्यौता
2016 और 2019 में लंगर छकने का मिला सौभाग्य- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे लिखा, इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही है. साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था. एक सांसद होने के नाते मैंने यह तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

Also Read: Sant Ravidas Jayanti: ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ के पीछे की कहानी जानते हैं आप? पढ़ें यह खास रिपोर्ट
काशी में उनकी स्मृति में पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ हो रहा निर्माण कार्य-  पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है. यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है.

सीएम योगी- राहुल गांधी सहित इन नेताओं का लगेगा जमावड़ा

संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वाराणसी पहुंचेंगे. इसके अलावा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता बुधवार को जयंती समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी आएंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version