UP Chunav 2022: वाराणसी में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, चार मार्च को पीएम मोदी का मेगा शो

UP Chunav 2022: चार मार्च को वाराणसी पहुंच रहे पीएम मोदी का दोपहर 12 बजे के आसपास मलदहिया से रोड शो शुरू किया जाएगा. इस दौरान जगह-जगह उन पर फूलों की बरसात की की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2022 6:24 AM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को वाराणसी में मतदान होगा. इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास के लिए चार मार्च को पहुंचेंगे. इसकी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले ही बनारस में डेरा डाल दिया है.

अमित शाह वाराणसी के फाइव स्टार होटल में रुके हुए हैं. यहीं से वे अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम दे रहे हैं. काशी क्षेत्र के 16 जिलों के अलावा वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों के समीकरण को साधने के लिए अमित शाह लगातार पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन करने में लगे हुए हैं. अलग-अलग समाज के बड़े लोगों के साथ गृह मंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं.

Also Read: Varanasi News: ममता बनर्जी का वाराणसी में कई जगह विरोध, दिखाये गये काले झंडे, लगे जय श्री राम के नारे
अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी, जिनमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सतीश महाना, आशुतोष टंडन और कई बड़े नेता वाराणसी में रुके हुए हैं. सात मार्च को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. चार मार्च को वाराणसी पहुंच रहे पीएम मोदी का दोपहर 12 बजे के आसपास मलदहिया से रोड शो शुरू किया जाएगा.

Also Read: UP Chunav 2022: गाजीपुर में पीएम मोदी बोले- कृष्णानंद राय की हत्या को यहां की जनता कभी नहीं भूलेगी
100 से ज्यादा बनेंगे तोरण द्वार

माना जा रहा है कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए मलदहिया से लहुराबीर, कबीरचोरा, मैदागिन, बुलानाला, चौक से लेकर बीएचयू तक के रास्ते यानी 10 किलोमीटर के मार्ग पर 100 से ज्यादा तोरण द्वार बनाए जाएंगे. इसके अलावा बनारस की संस्कृति और सभ्यता के अनुसार प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी ने हर घर में फूल पहुंचाने की तैयारी की है, ताकि पीएम मोदी का रोड शो जिन रास्तों से गुजरे, वहां छतों से पुष्प वर्षा की जा सके. यह प्लानिंग पहले भी पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी की तरफ से की जा चुकी है.

50 कुंतल से ज्यादा फूलों की होगी व्यवस्था

लोकसभा चुनाव 2014 और विधानसभा चुनाव 2017 के अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी की तरफ से 50 कुंतल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया गया था. इस बार भी योजना कुछ ऐसी ही है. इस पूरी प्लानिंग का खाका तैयार करने में वाराणसी में रुके बीजेपी के सभी बड़े लीडर व केंद्रीय मंत्री अमित शाह जुटे हुए हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version