Kanpur Metro News: कानपुर की् जनता का मेट्रो में सफर करने का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जनसभा स्थल से कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद मेट्रो आईआईटी से मोतीझील के लिए रवाना हुई.
बुधवार सुबह से ही कानपुर मेट्रो में यात्री सेवा का संचालन शुरू हो गया. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यात्रियों को मेट्रो की सेवा मिलेंगी.
फिलहाल अभी 4 मेट्रो ट्रेन ही अप और डाउन लाइन पर हैं. जल्द ही गुजरात की सावली स्थित प्लांट से 2 मेट्रो ट्रेन आने वाली है.
कानपुर मेट्रो की सवारी करने के लिए शहरवासियों में काफी उत्साह रहा. इसी के साथ उनका कई दिनों का चल रहा इंतजार भी आज खत्म हो गया. सुबह 6 बजे के पहले ही कनपुरिये मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए और टिकट लेने के लिए अपनी बारी में लग गए.
बुधवार सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर पहली मेट्रो आईआईटी से मोतीझील के लिये रवाना हुई. वहीं यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने यात्रियों को पुष्प देकर मेट्रो यात्रा की शुभकामनाएं दीं.
कानपुर मेट्रो में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक किराया 10 रुपये निधारित किया गया है. जबकि आईआईटी से मोतीझील तक नौ किलोमीटर की यात्रा के लिए 30 रुपये का टिकट यात्रियों को लेना होगा.
यात्रियों को स्टेशनों का विशेष ध्यान देना होगा. अगर गलती से भी आपने जिस स्टेशन तक यात्रा का टिकट लिया है, उसके अगले स्टेशन पर उतरते है तो उसका आपको डिफरेंस के हिसाब से अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा.
(फोटो रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)