Bihar: बांका के लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी ने शिमला से की बात, आवास समेत अन्य योजनाओं की ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कई राज्यों के वैसे चयनीत लोगों से बातचीत की जिन्होंने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का लाभ लिया. पीएम ने बिहार के बांका के लोगों से भी संवाद स्थापित किया.
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के लोगों से बातचीत की. मंगलवार को पीएम ने सीधे बांका से भी संवाद स्थापित किया. प्रधानमंत्री देश के विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ समाहरणालय सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये जुड़ें और उनसे बातचीत की.
मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य एवं जिला स्तरीय आयोजनों के प्रतिभागियों को संबोधित व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला से इस कार्यक्रम में जुड़े. गरीब कल्याण योजना से लाभान्वित हुए लाभुकों से उन्होंने संवाद किया. बांका की महिला से पीएम आवास योजना के बारे में भी पूछा. दरअसल, बिहार के बांका जिले के लाभुकों का इसके लिए चयन किया गया था.
इस कार्यक्रम में खासकर 13 योजनाओं पर फोकस रहा. प्रमख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और वेलनेस केंद्र तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जिला के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने बातें की.
इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों से भी लोग जुड़े थे. वहीं कार्यक्रम को पूरे देश के लोगों ने देखा. बांका में आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी थी. समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम को व्यस्थित ढंग से सभी तैयारियां दिखी. सीटिंग अरेजमेंट किया गया था और इसी तरीके से सभी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी बैठे.