पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा कई मायनों में अहम रहा. उन्होंने जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और अटल आवासीय विद्यालय के जरिए विकास की नजर पेश की. वहीं समाजवादी नेता राजनारायण को याद कर सियासी समीकरण साधने का भी प्रयास किया. राजनारायण को इमरजेंसी का हीरो भी कहा जाता है.

By Sanjay Singh | September 23, 2023 6:49 PM
undefined
पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के बाद समाजवादी नेता राजनारायण को याद किया. उन्होंने कहा कि यहां से कुछ दूर पर भारतीय लोकतंत्र के प्रखर पुरुष राजनारायण जी का गांव मोती कोट है. इस धरती से आदरणीय राजनारायण जी और उनकी जन्मभूमि को प्रणाम करता हूं. राज नारायण जी देश की राजनीति में ऐसे नाम है जिनके साथ कई किवदंतियों के साथ ऐतिहासिक घटनाएं जुड़ी हुई हैं. राजनारायण जी को इमरजेंसी का हीरो भी कहा जाता है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 12

पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष के आरोपों के बीच कहा ​कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक व्यापक विजन वाला कानून है. इस कानून की ताकत तब बढ़ेगी, जब समाज से लेकर परिवार तक, हर स्तर पर महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसर बढ़ेंगे. हमें ऐसा समाज तैयार करना है, जिसमें नारी को आगे बढ़ने के लिए किसी के सहयोग की जरुरत न पड़े. इस कानून से देश में महिला विकास के नए रास्ते खुलेंगे. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 13

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन दशकों से ये कानून लटका हुआ था. लेकिन, आज ये आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसका समर्थन करना पड़ा, जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत है. पीएम ने पूछा कि माताओं-बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका होगा. पीएम मोदी ने हर-हर महादेव का उदघोष कर संबोधन समाप्त किया.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 14

पीएम मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास पर कहा कि जब खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है, इतना बड़ा स्टेडियम बनता है तो सिर्फ खेल ही नहीं स्थानीय अर्थव्यावस्था पर भी उसका सकारात्मक असर होता है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 15

प्रधानमंत्री ने कहा जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है. मंच पर कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो (NAMO) नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी भेंट की.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 16

पीएम मोदी ने कहा कि खेलों में आज भारत को जो सफलता मिल रही है, वो देश की सोच में आए बदलाव का परिणाम है. हमने खेलों को युवाओं की फिटनेस, रोजगार और उनके करियर से जोड़ा है. 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है. खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70 प्रतिशत वृद्धि की गई है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 17

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है. उन्हों कुछ साल पहले और वर्तमान समय का जिक्र कर कहा कि अब धारणा बदली है. अब जो खेलेगा वही खिलेगा.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 18

पीएम मोदी ने कहा क‍ि देश में जो नया स्पोर्ट्स इंफ्रेस्‍टेक्‍चर तैयार हो रहा है उसका लाभ बेट‍ियों को म‍िलेगा. अब बेट‍ियों को स्‍पोर्टस की ट्रेन‍िंग के ल‍िए दूर नहीं जाना होगा. इसी के साथ जो नई एजुकेशन पॉल‍िसी बनाई गई है उसमें भी स्‍पोर्टस को एक अहम स्‍थान द‍िया गया है. देश के सभी राज्‍यों में स्‍पोर्टस को बढ़ावा द‍िया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश को भी खेलों को बढ़ावा देने के ल‍िए हजारों करोड़ रुपए का बजट द‍िया गया है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 19

पीएम मोदी ने कहा क‍ि नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी. तब वाराणसी का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा. ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला वंदन, युवाओं के साथ राजनारायण का जिक्र कर कई समीकरण साधे, भाषण की 10 अहम बातें 20

प्रधानमंत्री ने काशी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बढ़ने को लेकर कहा कि बाबा के आशीर्वाद से काशी का सम्मान आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है. G20 समिट के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा है. लेकिन, उसमें काशी की चर्चा विशेष है. काशी की सेवा, स्वाद, संस्कृति और काशी का संगीत, G20 का हर मेहमान इसे अपनी यादों में समेट कर साथ लेकर गया है. G20 की अद्भुत सफलता महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुई है. बाबा की कृपा से काशी अब विकास के ऐसे आयाम गढ़ रही है, जो अभूतपूर्व है.

Next Article

Exit mobile version