UP Chunav 2022: पूर्वांचल की सीटों पर सभी दलों की नजर, वाराणसी में PM मोदी समेत कई ‘महारथी’ करेंगे रैली
UP Chunav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह पूर्वांचल में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं, तीन मार्च को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली होगी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छठे और सातवें चरण के चुनाव के प्रचार अभियान को धार देने के लिए सभी प्रमुख पार्टियों की तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी है. अब चुनावी रण में विजय के लिए हर दल के महारथियों की भी एंट्री होने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय काशी दौरे पर काशी क्षेत्र के सभी बड़े पदाधिकारी के साथ बैठक कर के संगठन के नट बोल्ट कस गए तो पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी से पूर्वांचल में अभियान की शुरुआत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेग
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की जनसभा तीन मार्च को वाराणसी में होगी. तीन मार्च को ही बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा के जरिए अपने प्रत्याशियों और समर्थकों का उत्साह बढ़ाएंगी.
पीएम मोदी 27 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
वाराणसी में 27 फरवरी को काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. यह सम्मेलन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में होगा. इस सम्मेलन के बाद पीएम मोदी बस्ती में जनसभा को संबोधित करने चले जायेंगे.
बूथ अध्यक्षों के साथ पीएम मोदी करेंगे संवाद
पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे. बीजेपी के पदाधिकारियों के अनुसार हर बूथ से 5 -5 बूथ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा. बूथ अध्यक्ष के अलावा दो-दो बूथ कार्यकर्ता और बीएलए ( बूथ लेवल एसोसिएट ) शामिल होंगे. सम्मेलन में प्रदेश के पधाधिकारी और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी