Ganga Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वांचल के विकास में नए युग की शुरुआत की बात कही जा रही है. वहीं, मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास अगले महीने होने की बात कही जा रही है.
पहले फेज के पूरा होने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे को बलिया तक लाया जाएगा. इसकी लंबाई 314 किमी होगी. गंगा एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित हो चुका है. इसका दिसंबर में शिलान्यास होने की सभावना है.
पहला फेज : मेरठ से प्रयागराज (594 किमी)
दूसरा फेज : प्रयागराज से बलिया (314 किमी)
पहले फेज में मेरठ से प्रयागराज
पहले फेज की लंबाई 594 किमी
कुल 41,544 करोड़ रुपए लागत
6 लेन को 8 लेन बढ़ाने का प्रस्ताव
मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज
बलिया और उत्तराखंड बॉर्डर तक कनेक्टिविटी
कुल लंबाई 1,000 किमी तक की जा सकती है.
दिल्ली से बिहार बॉर्डर तक 10 घंटों का सफर