22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे कानपुर मेट्रो का शुभारंभ, कुछ ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

पीएम की सुरक्षा के लिए 17 एसपी, 14 एएसपी, 41 सीओ, 93 इंस्पेक्टर, 493 एसआई, 2395 हेड कांस्टेबल, 22 महिला एसआई, 158 महिला कांस्टेबल और 10 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी.

PM Narendra Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर में करीब 5 घण्टे रहेंगे. यहां वह आईआईटी कानपुर के 64वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद कानपुर मेट्रो में आईआईटी स्टेशन से गीतानगर तक सफर करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गीतानगर स्टेशन से सीएसए पहुंचेंगे. फिर हेलीकॉप्टर से निरालानगर स्थित रेलवे मैदान में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल से ही प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखायेगे।

सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद

बता दें, कानपुर के होटलों व धर्मशाला में पुलिस की चेकिंग जारी है. रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर भी निगरानी की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ हो रही है. एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड तक को सुरक्षा कर्मियों ने कब्जा कर रखा है. कार्यक्रम स्थल के आसपास की इमारतों पर कमांडो मौजूद रहेंगे. वहीं, कार्यक्रम स्थल खुफिया लोगों के साथ ही सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी गस्त भी करेंगे. एयरपोर्ट, हेलीपैड ,कार्यक्रम स्थल और रुट पर एक एक एसपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.

Also Read: कानपुर मेट्रो में 29 दिसंबर से सफर करेंगे लोग, कुछ ऐसा होगा टिकट
सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे तैनात जवान

पीएम की सुरक्षा के लिए 17 एसपी, 14 एएसपी, 41 सीओ, 93 इंस्पेक्टर, 493 एसआई, 2395 हेड कांस्टेबल, 22 महिला एसआई, 158 महिला कांस्टेबल और 10 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी. मंच पर रहने वाले सभी 40 वीआईपी के लिए अलग से पास जारी किए गए है. एम्बुलेंस समेत अन्य आवश्यक वाहनों को जांच के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निकाला जाएगा.

Also Read: कुमार केशव कौन हैं? जिन्होंने कानपुर को सबसे कम समय में दिया मेट्रो का तोहफा
प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट प्रस्तावित कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर सुबह 10:25 बजे आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. वह 11 बजे आईआईटी स्टेशन पहुंचकर मेट्रो का लोकार्पण करेंगे. 12 बजे मेट्रो से गीतानगर स्टेशन होते हुए मेट्रो यार्ड पहुंचेंगे. यहां से वह सड़क मार्ग के जरिये सीएसए हेलीपैड पहुंचेंगे. एक बजे वह सीएसए से हेलीकॉप्टर से वह निरालानगर स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें