Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो का 28 दिसम्बर को उद्धघाटन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री आईआईटी से गीतानगर तक मेट्रो में सफर करेंगे, हालांकि उनका यह कार्यक्रम अभी ऑफिसियल नहीं है.
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री निराला नगर स्थित रेलवे मैदान से वर्चुअल माध्यम से मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे. जब पीएम मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे, तब मेट्रो ट्रेन में 150 स्कूली बच्चे बैठे होंगे. इसका सीधा प्रसारण होगा, जिससे मैदान में मौजूद जनता मेट्रो में बैठे बच्चों को सफर करते हुए देख सकेगी.
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम से संदेश देना चाहते है कि नौ किलोमीटर तक बनाये गए एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन में पहले मुसाफिर बच्चे हो.
मेट्रो को चलाने के लिए रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति की आवश्यकता होती है. जब तक उनकी अनुमति नहीं होती है, तब तक कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकता है.हालांकि अनुमति के बिना सिर्फ जांच टीम ही यात्रा कर सकती है.
हालांकि सीएमआरएस ने 20 से 22 दिसंबर तक अंतिम परीक्षण किया है, जिसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक कानपुर मेट्रो को मिल जाएंगीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 या 26 दिसम्बर को कानपुर आएंगे. यहां वह कानपुर मेट्रो अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और मेट्रो स्टेशनों का जायजा लेंगे.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर