Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रयागराज के परेड ग्राउंड में लाल और काली सड़क के किनारे वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पंडाल के सामने डी आकार का डबल लेयर सुरक्षा घेरा भी बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं के लिए जिला वार अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. सभी को अपने निर्धारित जगह पर ही बैठना होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से जुड़ी महिलाएं हिस्सा लेंगी. यहां से प्रधानमंत्री करीब दो लाख से अधिक महिलाओं से संवाद स्थापित करेंगे. प्रधानमंत्री, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी और आत्मनिर्भर महिलाओं से संवाद के जरिए नारी शक्ति का संदेश देश और दुनिया को देंगे.
Also Read: प्रयागराज जंक्शन पर अब समय से पहुंचेगी ट्रेनें, बमरौली-मनौरी के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली शुरूप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पंडाल के पीछे पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड और राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए अलग से दो हेलीपैड पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे हैं. हेलीपैड के लिए जमीन का समतलीकरण कर उस पर वाइब्रेटर और रोलर चलाने के बाद ईंट बिछाने का कार्य किया जा रहा है.
Also Read: प्रयागराज में PM Modi दो लाख से अधिक महिलाओं से करेंगे संवाद, तैयार हो रहा रिपोर्ट कार्डसूत्रों का कहना है कि पीएम जिन चुनिंदा महिलाओं से सीधे बात करेंगे, उनके बारे में सभी जानकारियों को जिला प्रशासन पीएमओ को भेजेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को पहले ही विशेष निर्देश दे दिए हैं. इस संबंध में जानकारी है कि अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार व आजीविका मिशन के निदेशक भानु चंद्र गोस्वामी ने जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री, सीडीओ सीपू गिरि, डीसीएनआर एलएम अजीत सिंह के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पहले ही चर्चा हो चुकी है. बहरहाल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)