PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी करखियाव गांव में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों के किसान भी सम्मिलित होंगे. लगभग एक लाख लोगों के जनसभा में आने की संभावना है.
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 दिसंबर को करखियाव गांव में आगमन हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेशभर में 23 दिसंबर को स्वामित्व से जुड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे. केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना प्रदेशभर में 75 जिलों में लागू की जा रही है.
पीएम मोदी करखियाव गांव में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों के किसान भी सम्मिलित होंगे. लगभग एक लाख लोगों के जनसभा में आने की संभावना है.
कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने एयरपोर्ट से पीएम मोदी के सभास्थल की तैयारियों का निरीक्षण कर लिया है. जिला प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
पीएम मोदी नए साल पर वाराणसी की जनता को कई सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी आराजी लाइन ब्लॉक के मद्रासी में 9 करोड़ की लागत से तैयार 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे. पिंडरा में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इस कॉलेज का आयुष विभाग 49.88 करोड़ रुपए से निर्माण कराएगा.
वाराणसी जिला प्रशासन ने लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़ी सभी परियोजनाओं की सूची तैयार कर ली है. इस बार काशी को पीएम मोदी 2095.67 करोड़ का गिफ्ट देने आ रहे हैं.
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी जिले के पिंडरा तहसील के करखियाव गांव में पीएम मोदी का 23 दिसंबर को कार्यक्रम है. वो जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अमूल के एक प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा वाराणसी की अन्य परियोजनाएं भी हैं, जिनका शिलान्यास और लोकार्पण होना है.
पीएम मोदी डेढ़ घंटे तक करखियाव में रहेंगे. पीएम मोदी सीधे एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल जाएंगे और कार्यक्रम समाप्ति के बाद सीधे यहीं से एयरपोर्ट चले जाएंगे. वाराणसी शहर में पीएम मोदी का कोई कार्यक्रम नहीं है.
जनसभा स्थल पर आने वाली जनता को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए सभी बीडीओ, थाने की पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया है. वाराणसी जिले के अलावा अन्य आसपास के जिलों से भी लोग यहां आएंगे. अमूल से जुड़े सभी किसान भी यहां आएंगे.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: वाराणसी में शीतलहर से इंसान क्या, भगवान भी परेशान, भक्तों ने देवी-देवताओं को स्वेटर और शॉल पहनाया