Loading election data...

IIT Kanpur Convocation: 54वें दीक्षांत में PM मोदी ने इंजीनियर्स को दिखाई राह, बोले- कम्फर्ट नहीं चैलेंज चुनें

उन्होंने आजादी के आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह टेक्नोलॉजी ड्राइवेन है. इस दशक में भी तकनीक अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 12:31 PM

PM Narendra Modi In IIT Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 28 दिसंबर को आईआईटी कानपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने इस अवसर पर इन भाव इंजीनियर्स को जीवन की राह को दिखाते हुए कहा कि आईआईटी कानपुर के छात्र जहां जाएंगे कुछ नया करेंगे. उन्होंने कहा कि जीवन में कम्फर्ट और चैलेंज में से हमेशा चैलेंज को चुनें.

Iit kanpur convocation: 54वें दीक्षांत में pm मोदी ने इंजीनियर्स को दिखाई राह, बोले- कम्फर्ट नहीं चैलेंज चुनें 3

उन्होंने आजादी के आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह टेक्नोलॉजी ड्राइवेन है. इस दशक में भी तकनीक अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है. बिना तकनीक के जीवन अब एक तरह से अधूरा ही होगा. ये जीवन और टेक्नोलॉजी की स्पर्धा का युग है और मुझे विश्वास है कि इसमें आप जरूर आगे निकलेंगे.

1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का गोल्डन एरा थी. आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही गोल्डन एरा में कदम रख रहे हैं. जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही ये आपके जीवन का भी अमृतकाल है. उन्होंने कहा कि आज जब आप यहां से शिक्षा-दीक्षा लेकर निकल कर रहे हैं तो भविष्य के विकसित भारत को बनाने में अहम योगदान देंगे.

उन्होंने कहा कि कानपुर आईआईटी में आपको जो शिक्षा मिली है. वह आपको काफी कुछ नया सिखाती आई है. यह टेक्नोलॉजी और प्रतिस्पर्धा का युग है. उन्होंने कहा, ‘आपने जीवन का इतना महत्वपूर्ण समय टेक्नोलॉजी में अव्वल आने में लगाया है. आज आपके पास अवसर है. कानपुर आईआईटी में विविधता के तमाम आयाम है.’ उन्होंने वाराणसी के खिड़किया घाट पर बने सीएनजी पंप के निर्माण की तारीफ है. यह संस्थान ऐसी तमाम उपलब्धियों के लिए बधाई का पात्र है.

Iit kanpur convocation: 54वें दीक्षांत में pm मोदी ने इंजीनियर्स को दिखाई राह, बोले- कम्फर्ट नहीं चैलेंज चुनें 4

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से अब तक देश को काफी कुछ कर गुजरना चाहिए था. मगर दो पीढ़ियां गुजरने के बाद भी काफी कुछ नहीं हो सका. अब दो पल की देरी करना भी गलत है. उन्होंने कहा, ‘मेरी बातों में आपको अधीरता लग रही होगी. लगनी भी चाहिए. इसलिए आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देखें. मुझे आप पर भरोसा है.’

Also Read: IIT Kanpur Convocation: कॉलर वाला सूट पहन दीक्षांत में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जानें क्यों खास है उनका ड्रेस?

Next Article

Exit mobile version