Loading election data...

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी बोले- हमें अपनी शिक्षा नीत‍ि को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लाना होगा

PM Narendra Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव के लगभग 4 महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी एक जनसभा के दौरान 1743 करोड़ की 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. अपने करीब साढ़े चार घंटे के काशी दौरे के दौरान 553.76 करोड़ की तीस योजनाओं का लोकार्पण और 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2022 3:50 PM

मुख्य बातें

PM Narendra Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव के लगभग 4 महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी एक जनसभा के दौरान 1743 करोड़ की 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. अपने करीब साढ़े चार घंटे के काशी दौरे के दौरान 553.76 करोड़ की तीस योजनाओं का लोकार्पण और 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

लाइव अपडेट

'हमें अपनी शिक्षा नीत‍ि को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लाना होगा'

उन्‍होंने एक किस्‍सा सुनाते हुये कहा, 'एक बार जब मैं गुजरात का सीएम था. मुझे कुछ स्‍टूडेंट्स ने एक तोहफा दिया. उसकी मदद से हमने कई प्रोजेक्‍ट पर काम किए.' पीएम मोदी ने कहा, 'नई नीति में पूरा फोकस बच्चों की प्रतिभा और च्‍वाइस के हिसाब से उन्हें स्‍कील्‍ड बनाने पर है. हमारे युवा स्‍कील्‍ड हों, कांफीडेंट हों, प्रैक्‍टि‍कल और कैलकुलेटिव हो, शिक्षा नीति इसके लिए जमीन तैयार कर रही है. आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं. स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में जहां पहले केवल सरकार ही सब करती थी वहां अब प्राइवेट प्लेयर्स के जरिए युवाओं के लिए नई दुनिया बन रही है. उन्‍होंने कहा, 'हमें अपनी शिक्षा नीत‍ि को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लाना होगा.'

'अपनी यून‍िवर्स‍िटी को अब बदलने का समय आ गया है'

राष्‍ट्रीय शिक्षा नीत‍ि पर प्रकाश डालते हुये उन्‍होंने कहा कि भव‍िष्‍य की जरूरतों को देखते हुये नई शिक्षा नीत‍ि को अपनाना होगा. उन्‍होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में कॉलेजों में 55 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई है. देश में किये गए कई प्रयासों से यह पर‍िणाम मिल रहा है कि दुन‍िया की नामी यून‍िवर्स‍िटीज में अपने देश के शिक्षण संस्‍थानों को भी स्‍थान मिलने लगा है.

आज का बच्‍चा गूगल से ज्ञान पा रहा है : पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज का बच्‍चा गूगल को देख-समझकर आपसे सवाल पूछ रहा है. घरवाले सोचते हैं कि ये सिर खा रहा है. मगर मेरा मानना है कि इसका अर्थ यह हुआ क‍ि आज का ज्ञानी उन्‍हें जवाब नहीं दे पा रहा है. अब यद‍ि वे बच्‍चे आगे जाकर आज की शिक्षा पाएं तो क्‍या दस साल बाद यह नीत‍ि उनके योग्‍य होगी?

मैं काशी का सांसद हूं, आप मेरी काशी में पधारे हैं : पीएम 

शिक्षा समागम कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षाव‍िदों से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं काशी का सांसद हूं, आप मेरी काशी में पधारे हैं. यद‍ि आपको कोई भी असुव‍िधा होती है तो मैं उसके जिम्‍मेदार होऊंगा.' उन्‍होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक यहां पर जो चर्चा होगी वह राष्‍ट्रीय श‍िक्षा नीत‍ि को मजबूत करेगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य बताते हुये उन्‍होंने कहा कि इसका लक्ष्‍य है शिक्षा को 2021 के अनुरूप बनाना. हमारी पुरानी शिक्षा नीत‍ि को कुछ ऐसा बना दिया गया है जिसमें सफलता का अर्थ सिर्फ नौकरी पाना ही रह गया था. यह अंग्रेजों की बनाई शिक्षा पद्धत‍ि है. इसमें अब आधुन‍िक प्रयोग करने की आवश्‍यकता है.

शिक्षाव‍िदों को सीएम योगी ने सराहा...

पीएम मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं. इस बीच कार्यक्रम में देशभर से शिक्षाव‍िद आये हुए हैं. इसके लिए सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सबका आभार जताया.

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ कर रहे संवाद

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आगमन पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ अब कार्यक्रम को संबोध‍ित कर रहे हैं. इस बीच उन्‍होंने मंच पर मौजूद हर शख्‍स का अभि‍नंदन करते हुये कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को विकस‍ित करने में अहम भूम‍िका अदा की है.'

एनएसयूआई कार्यकर्ता भी किये गए नजरबंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के बीच वाराणसी पुल‍िस ने संद‍िग्‍धों की शिनाख्‍त करके उन्‍हें पहले ही घर में नजरबंद कर दिया है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को भी पुल‍िस ने नजरबंद कर रखा है. इस संबंध में यूपी कांग्रेस ने जानकारी दी है.

पीएम ने अक्षय पात्र रसोई का किया उद्घाटन

यूपी के काशी में करोड़ों रुपये की सौगात देने के लिए पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी एलटी कॉलेज में पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन किया है. यह 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. पीएम सिगरा स्टेडियम में 1774 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

काशी पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. बाबतपुर हवाईअड्डे से पीएम सीधे पुलिस लाइन गए हैं. यहां से प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

विपक्षी दल के नेताओं को किया गया नजरबंद

पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को नजरबंद कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के आने के पहले विरोधी दलों के नेताओं के विरोध प्रदर्शन की संभावना को देख नेताओं को घर में ही पुलिस द्वारा नजर बंद कर दिया गया है.

पीएम ने जतायी खुशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. वही वाराणसी आने से पहले पीएम ने ट्वीट कर खुशी जतायी है. विधानसभा चुनाव के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से रवाना हो गए हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर परिंदा भी पर ना मार सके ऐसी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. पीएम की सुरक्षा में एसपीजी के अलावा पुलिस पीएसी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के करीब 10 हजार जवान तैनात रहेंगे. पीएम दोपहर बाद वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट दोपहर बाद पहुचेंगे.

43 परियोजनाओं का मिलेगा सौगात

पीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. पीएम का काफिला जिधर से गुजरेगा उन सभी चौराहों को सजाया गया है. पीएम मोदी आज काशी की जनता को करीब 1774. 34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इन कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचकर दोपहर दो बजे सबसे पहले एलटी कॉलेज में अत्याधुनिक केंद्रीयकृत मिडडे मील रसोई का शुभारंभ कर वहां मौजूद करीब बीस बच्चों से संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे पर इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर रुद्राक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. अंत में शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां पर करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात के साथ खिलाड़ियों से संवाद करेंगे.

शहर में रहेगा ट्रेफिक डायवर्जन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए शहर में सात जुलाई को 11 घंटे ( सुबह नौ से शाम सात बजे) का डायवर्जन रहेगा. वीवीआईपी आगमन से पूर्व 15 मिनट पहले ट्रैफिक रोका जाएगा. पुलिस लाइन, एलटी कॉलेज अर्दली बाजार से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के पास पीएम के आगमन के दौरान डायवर्जन रहेगा. हालांकि, एंबुलेंस और शव वाहन मुक्त होंगे.

1700 करोड़ के परियाजनाओं  की मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री एक से डेढ़ बजे के बीच वाराणसी आएंगे और शाम साढ़े 6 बजे के बाद वापस जाएंगे. इस दौरान वे तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें सबसे पहले अक्षय पात्र के बड़े किचन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद रुद्राक्ष में अखिल भारतीय शिक्षा कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. उसके बाद सिगरा स्टेडियम में 1700 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. नमो घाट के लोकार्पण के कार्यक्रमक को हटा दिया गया है.

पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क़ई परियोजनाओं का लोकार्पण करने आ रहे है. इसकी वजह से शहर में गतिविधियां प्रभावित होंगी. खासतौर से स्कूली बच्चों को दिक्कत होगी. इसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने स्कूलों को 11 बजे ही बन्द करने का आदेश दिया है. बता दें कि पीएम मोदी काशी की जनता को हर बार कुछ न कुछ तोहफा जरूर देकर जाते हैं. इसी क्रम में इस बार पीएम काशी को नाइट बाजार और अक्षय-पात्र योजना मध्याह्न भोजन रसोईघर का उद्घाटन करेंगे. नाईट बाजार लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में लगेगा.

Next Article

Exit mobile version