Loading election data...

UP News: पीएम नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को आएंगे मथुरा, संत मीराबाई जन्मोत्सव में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 नवंबर को मथुरा आएंगे. उनके कार्यक्रम की पुष्टि कर दी गयी है. दूसरी तरफ देवोत्थान एकादशी पर लाखों श्रद्धालु तीन वन की परिक्रमा लगाएंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की वजह से परिक्रमा पर रोक लग सकती है. अगर ऐसा होता है तो श्रद्धालुओं को काफी निराश होना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 7:09 PM

मथुरा: 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. इस दौरान मथुरा वृंदावन में लाखों भक्तजन परिक्रमा लगाने के लिए पहले से ही प्लान कर लेते हैं. लेकिन इस बार उनकी परिक्रमा पर रोक लग सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मथुरा में आयोजित हो रहे ब्रजरज उत्सव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा कारणों के चलते वृंदावन आने पर मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगी. साथ ही परिक्रमा लगाने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी मथुरा आ चुके हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन पहली बार करेंगे. इससे पहले वह 12 फरवरी 2019 को अक्षय पात्र फाउंडेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान वे मंदिर नहीं गए थे. वहीं इससे पहले मोदी 22 अक्टूबर 2010 में वातशल्य ग्राम में वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप शुक्ल शहीद संग्रहालय का उद्घाटन करने के लिए आए थे. उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मथुरा में आयोजित किए जा रहे ब्रजरज महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने आएंगे. इसके बाद ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं.

बंदोबस्त में जुटे हुए हैं अधिकारी

इसी संभावना के चलते प्रशासनिक और पुलिस के आलाअधिकारी सुरक्षा और सफाई व्यवस्था में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम भी मथुरा में लगातार दौरा कर रही है. साथ ही खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है. हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी तक उनके वृंदावन आने का कोई भी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री रात में मथुरा में ही प्रवास कर सकते हैं. बता दें 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. ऐसे में एकादशी पर लाखों श्रद्धालु तीन वन मथुरा, वृंदावन, छटीकरा की परिक्रमा और वृंदावन की परिक्रमा करते हैं. इस परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन करते हैं और परिक्रमा संपूर्ण करते हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर और उसके आसपास के इलाके को सुरक्षा से अभेद किया जा रहा है. परिक्रमा को पीएम के आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा की दृष्टि से रोका जा सकता है.

Also Read: UP News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 35000 लोगों से आगरा पुलिस ने 19 दिन में वसूले 17 लाख
प्रधानमंत्री 23 नवंबर को ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में हिस्सा लेंगे

पीआईबी से जारी सूचना के अनुसार संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर 2023 को शाम 4.30 बजे मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में हिस्सा लेंगे. साथ ही. प्रधानमंत्री संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे. इसके अलावा वे इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक भी होगा. संत मीराबाई भगवान कृष्ण के लिए अपनी भक्ति के लिए विख्यात हैं. उन्होंने कई भजनों और छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं.

Also Read: UP News: यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में माइक्रो फाइनेंस संस्थाएं भी कर रही मदद

Next Article

Exit mobile version