Loading election data...

आधी आबादी को सम्मान देने के लिए पीएम मोदी आज प्रयागराज में, सुरक्षा में 10 हजार जवानों की तैनाती

PM Modi Visit In Prayagraj: पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार की शाम बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्निफर डॉग के साथ मंच और इसके आसपास जांच किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 7:15 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज के परेड ग्राउंड में “नारी सशक्तिकरण सिर्फ बात नहीं” कार्यक्रम की सभी तैयारियां सोमवार शाम तक पूरी कर ली गई. परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड हेलीकॉप्टर द्वारा “टच एंड गो” का रिहल्सल एक दिन पहले ही किया जा चुका है. वहीं कार्यक्रम की पूर्व संध्या को एनएसजी की सुरक्षा जवानों द्वारा पीएम के फ्लैट की कारों को परेड ग्राउंड कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक रिहर्सल किया गया.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर परेड ग्राउंड में ही मंच के ठीक पीछे पांच हेलीपैड बनाए गए हैं. इसके साथ ही साथ एनएसजी ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या को पीएम के काफिले की गाड़ियों के साथ परेड ग्राउंड हेलीपैड से लेकर एयरपोर्ट तक फ्लीट के साथ मॉकड्रिल किया.

ताकि पीएम विशेष परिस्थितियों में यदि हेलीकॉप्टर के जरिए एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल नहीं आते हैं, यह कार्यक्रम में किसी तरह का भी परिवर्तन होता है तो वह कार के जरिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर उनके कार्यक्रम के आखिरी मिनट तक की जानकारी सिर्फ एनएसजी को ही होती है. पीएम की सुरक्षा को लेकर सभी डिसीजन एनएसजी ही लेती है.

पीएम के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 11 आईपीएस व 30 एडिशनल एसपी तैनात किए गए है. इसके अलावा 70 डिप्टी एसपी,135 इंस्पेक्टर, 300 एसआई, सात हजार कांस्टेबल के अलावा 15 कंपनी पैरामिलिट्री व पीएसी भी सुरक्षा में लगाई गई गई. पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा में कुल करीब 10 हजार जवान तैनात किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंच पूरी तरह से एनएसजी के कब्जे में रहेगा. और इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी. वहीं बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के हवाले की गई है.

पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार की शाम बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्निफर डॉग के साथ मंच और इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर जांच किया. इसके साथ ही शहर के विभिन्न होटलों और लाजो में भी सुरक्षा के लिहाज से टीमों द्वारा जांच अभियान चलाया गया.

Also Read: पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा आज, दो लाख 73 हजार महिलाओं से करेंगे संवाद, देंगे 1000 करोड़ की सहायता राशि

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version