PM Narendra Modi In Varanasi : तस्वीरों में दिखा घोषणाओं का उत्साह, शहर में दिखी प्रचार की होड़
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में मशगूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ की नगरी पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने 5189 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं सहित प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया. इधर मंच और शहर का नज़ा़रा ही कुछ और दिखा. देखें तस्वीरें...
![PM Narendra Modi In Varanasi : तस्वीरों में दिखा घोषणाओं का उत्साह, शहर में दिखी प्रचार की होड़ 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/7aced5ef-e0cc-4f6a-97c9-36c8343468c6/6.jpg)