UP Election 2022: चुनाव से पहले काशी के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी करेंगे संवाद, देंगे जीत का मंत्र

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को वाराणसी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के पदाधिकारी से ऑनलाइन संवाद करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 9:41 AM
an image

Varanasi News: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रैली और तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को अपने वाराणसी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के पदाधिकारी से ऑनलाइन संवाद करेंगे.

नमो एप के जरिए संवाद करेंगे पीएम मोदी

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह पहला राजनैतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और चुनाव जीतने का मंत्र देंगे. पीएम मोदी 18 जनवरी की सुबह 11 बजे नमो एप के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी उत्तर प्रदेश इकाई ने ट्वीटर हैंडल पर लोगो से नमो एप के जरिए अपने विचार और सुझाव साझा करने को कहा है.

अब तक 31बार काशी का दौरा कर चुके हैं पीएम

2014 से अब तक पीएम मोदी 31 बार काशी का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी कई बार वीडियो कांफ्रेंस से भी जुड़ते रहते हैं. साथ ही अपने क्षेत्र की जनता और पार्टी पदाधिकारियों से बात करते रहते हैं. बीजेपी पार्टी की और से पोस्टर जारी कर के आयोजन और कार्यक्रम की रूपरेखा से रूबरू कराके सभी कार्यकर्ताओं को जुड़ने की अपील की गई है.

पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया की काशी के सांसद और देश के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी सुबह 11 बजे नमो एप के जरिए संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सभी बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे. बूथ अध्यक्ष के नाम प्रदेश आलाकमान को भेज दिया गया है. पीएम बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को नमो एप से संबोधित करते हुए जीत का मंत्र देंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version