काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: मौके की नजाकत देख कपड़े पहनने वाले PM नरेंद्र मोदी ने आज धारण की रूद्राक्ष की माला

पूरे देशभर के लोग आज काशी में हो रही हर हलचल पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. ऐसे में अपने फैशनेबल परिधान को लेकर हमेशा ही देश-दुनिया में चर्चा में रहने वाले पीएम मोदी ने भी कुछ खास कपड़ा पहन रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2021 12:15 PM
an image

Kashi Vishwanath Corridor: गले में रूद्राक्ष की माला धारण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बाबा के दर पर माथा टेकने पहुंचे हैं. हमेशा से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कपड़े के पहनावे को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंचे पीएम मोदी ने इस बीच कुता-पायजामा के साथ गले में रूद्राक्ष की माला पहन रखी है.

देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर का करीब 352 साल के बाद लोकार्पण किया जा रहा है. पूरे देशभर के लोग आज काशी में हो रही हर हलचल पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. ऐसे में अपने फैशनेबल परिधान को लेकर हमेशा ही देश-दुनिया में चर्चा में रहने वाले पीएम मोदी ने भी कुछ खास कपड़ा पहन रखा है. वे गले में लंबी सी रूद्राक्ष की माला धारण किए हुए हैं.

उन्होंने मौसम की नजाकत को देखते हुए फुल बाहीं का कुर्ता और पायजामा पहन रखा है. उन्होंने ठंड से बचाव के लिए शॉल ओढ़ी हुई है. हाथों में घड़ी पहने हुए पीएम नरेंद्र मोदी जब काशी की गंगा नदी में अलकनंदा नाम की क्रूज पर सवार होकर ललिता देवी घाट के लिए रवाना हुए तो उनका जलवा देख वहां मौजूद स्थानीय काशीवासी हर-हर महादेव की आवाज बुलंद करने लगे.


Also Read: 63 मंदिरों को तोड़ने के बाद विश्वनाथ धाम पर पड़ी थी शाहजहां की गंदी नीयत, चंद हिंदुओं ने दिखाई थी बहादुरी…

Exit mobile version