Bareilly News: बरेली के स्टूडेंट्स की पीएम नरेंद्र मोदी ने ली क्लास, जीवन का लक्ष्य पाने की बताई ये तरकीब
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के कैंपस में स्थित केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इसमें 513 स्टूडेंट, 30 टीचर और 95 अभिभावक समेत तमाम कर्मचारी शामिल हुए. यह कार्यक्रम विवेकानंद सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्टूडेंट को दिखाया गया.
Bareilly News: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बरेली के केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जीआइसी, बीबीएल, विशप इंटर कॉलेज समेत प्रमुख कॉलेज के स्टूडेंट के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा की’. पीएम ने तनाव, प्रबंधन और समय आदि विषय पर विचार रखें.स्टूडेंट परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम के दौरान काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने पीएम की एक-एक बात पर अमल करने की बात कही.
513 स्टूडेंट्स ने पढ़ा ‘सबक’भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के कैंपस में स्थित केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इसमें 513 स्टूडेंट, 30 टीचर और 95 अभिभावक समेत तमाम कर्मचारी शामिल हुए. यह कार्यक्रम विवेकानंद सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्टूडेंट को कार्यक्रम दिखाया गया. पीएम ने स्टूडेंट से कहा अपने मन को स्थिर रखकर मेहनत व लगन से परीक्षा की तैयारी करें. पीएम के बहुमूल्य सुझावों को आत्मसात करने की सलाह दी गई.
आईवीआरआई के डायरेक्टर एवं कुलपति डॉ. त्रिवेणी दत्त ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा से जुड़ी जानकारियां दीं. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज ने कहा कि छात्रों को न केवल बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने हैं, बल्कि उन्हें देश के विकास में भी मुख्य भूमिका निभानी है. इसके साथ ही इंटर क्लास के मोहम्मद गुलफाम, शारिक, हर्षिता सिंह, मनु आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.इसके साथ ही इस्लामिया इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज, जीआइसी समेत सभी प्रमुख कॉलेज के स्टूडेंट शामिल हुए.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद