National Apprenticeship Mela: अलीगढ़ में ITI पास के लिए अप्रेंटिसशिप मेला 13 मई को, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
National Apprenticeship Mela: आईटीआई पास अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप करने के लिए अब इधर - उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अलीगढ़ समेत प्रदेश के 25 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है.
National Apprenticeship Mela 2022: : आईटीआई पास अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप करने के लिए अब इधर – उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अलीगढ़ समेत प्रदेश के 25 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है. जहां से कंपनियां अपने यहां अप्रेंटिसशिप कराने के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.
25 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेला 13 जून को… प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय 13 जून को अलीगढ़ समेत प्रदेश के 25 जिलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में करेगा. अप्रेंटिसशिप मेला अलीगढ़, आगरा, बस्ती, झांसी, मिर्जापुर, वाराणसी, चित्रकूट, कानपुर, मुरादाबाद, हरदोई, अयोध्या, गोंडा, कानपुर देहात, नोएडा, बुलंदशहर, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, जौनपुर, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में आयोजित होंगे.
तालानगरी में लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला… आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप मेला अलीगढ़ के ताला नगरी स्थित कलश फार्म हाउस पर सुबह 10:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक लगेगा. जहां ताला नगरी की विभिन्न कंपनियां अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन… आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप मेला में भाग लेने से पहले भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद सभी संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ में जनपद की नोडल राजकीय आईटीआई में उपस्थित होना होगा, परंतु अलीगढ़ में यह मेला ताला नगरी स्थित कलश फार्म हाउस पर लगाया जायेगा.