PMV Cheapest electric Car: भारत में एक ओर जहां महंगी और लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में उतारा जा रहा है, तो सस्ती और टिकाऊ गाड़ियां भी आ रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि देश-विदेश की नामी-गिरामी वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से पुराने मॉडलों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जा रहा है, लेकिन कई ऐसी स्टार्टअप कंपनियां हैं, जो सस्ती और टिकाऊ इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में ग्राहकों के सामने पेश कर रही हैं. इन्हीं स्टार्टअप कंपनियों में मुंबई की स्टार्टअप कंपनी पीएमवी है. इस कंपनी ने बाजार में ईज-ई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है. इसे भारत की सबसे सस्ती कार बताई जा रही है. साइज में यह टाटा नैनो से भी छोटी दिखाई देती है.
मुंबई की स्टार्टअप कंपनी पीएमवी ने हाल ही में ईज-ई इलेक्ट्रिक को बाजार में पेश किया है. यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. बाजार के एक्स-शोरूम में पीएमवी ईज-ई की कीमत 4.79 लाख रुपये से शुरू होती है. यह 2 सीटर कार है, जिसमें एक पैसेंजर आगे और एक पीछे बैठ सकता है.
ईज-ई में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 48वॉट बैटरी (आईपी67-रेटेड) से पावर सप्लाई होती है. इसमें लगी मोटर 13.6पीएस की पावर और 50एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. यह तीन ड्राइविंग रेंज में आती है, जिसमें 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर रेंज शामिल हैं. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है.
पीएमवी ईज-ई कार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलाइटें (एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ), इंस्ट्रूमेंशन के लिए एलईडी स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम, रिमोट पार्क असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें पावर विंडो, कीलेस एंट्री और कुछ रिमोट फंक्शन जैसे लॉक और अनलॉक, एसी और लाइट और हॉर्न ऑप्शन आदि भी मिलते हैं.
Also Read: इलेक्ट्रिक कारों से अधिक इन Hybrid Cars पर टूट रहे लोग, 16 EV पर भारी पड़ रहीं ये 4 गाड़ियांपैसेंजरों की सुरक्षा के लिए पीएमवी ईज-ई कार में ड्राइवर एयरबैग, दोनों पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट, रियर कैमरा और फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, भारत के बाजार में पीएमवी ईज-ई के मुकाबले में फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है. यह एमजी एयर ईवी से काफी सस्ती है.