Poco के दमदार स्मार्टफोन को सस्ते कीमत पर खरीदने का मौका, यहां जानें क्या हैं ऑफर्स

Poco M6 5G Discount Offers: पोको ने कुछ ही समय पहले भारत में अपने M6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद अब इस स्मार्टफोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया है. अगर आप ऑफर्स का फायदा उठाने में सफल होते हैं तो इस स्मार्टफोन को 10,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

By Saurabh Poddar | December 26, 2023 10:34 PM
an image

Poco M6 5G Discount Offers: पोको के स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. आपको बता दें यह जो कंपनी है वह खास तौर पर परफॉरमेंस ओरिएंटेड बायर्स को टारगेट करती है. पोको के पोर्टफोलिओ में आपको बजट सेगमेंट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स देखने को मिल जाते हैं. बायर्स इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस समय अपने लिए पोको की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. बता दें कुछ ही समय पहले इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में पोको ने अपने M6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद अब इस स्मार्टफोन को कंपनी ने काफी जबरदस्त डील्स और डिस्काउंट के साथ पहली बार सेल में उपलब्ध कराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और इसकी कीमत भी काफी कम रखी गयी थी. इस स्मार्टफोन की कीमत भले ही कम थी लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेक्स कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत, फीचर्स और इसपर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

Poco M6 5G Specifications

इससे पहले की हम आपको इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी दें. आप एक बार इसके स्पेक शीट पर नजर जरूर डाल लें. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.74-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है. वहीं, नजर डालें परफॉरमेंस सेगमेंट की तो पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 6100 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. आउट ऑफ़ दी बॉक्स यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और MIUI 14 पर बेस्ड है. इस स्मार्टफोन के रियर में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है और यह 50 मैगपिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. नजर डालें बैटरी सेटअप पर तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: New Smartphones: जनवरी का महीना होगा खास, भारत में लॉन्च होंगे ये पावरफुल स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Poco M6 5G Discount Offers

अगर आप स्पेक्स को जानने के बाद इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना चुके हैं तो इससे पहले इसपर दिए जाने वाले ऑफर्स के बारे में डीटेल से जरूर जान लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें Poco ने इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिनके लिए आपको 10,499 रुपये की शुरूआती कीमत चुकानी पड़ेगी. इस स्मार्टफोन के स्टोरेज वाइज प्राइस लिस्ट पर नजर डालें तो इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये होगी जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 11,499 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, अगर आप इसके टॉप 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 13,499 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. अब बात करें ऑफर की तो इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं.

Exit mobile version