Jharkhand News: लातेहार जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के इचाक गांव में देशभर के एक दर्जन से अधिक साहित्यकार, लेखक और कवियों का जुटान हुआ. इस मौके पर उपस्थित लेखकों ने वर्तमान में उठ रही सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक समस्याओं तथा उनके निराकरण पर चर्चा की. वहीं, कार्यक्रम के दूसरे चरण में उपस्थित कवियों ने अपनी कविता एवं कई गजल प्रस्तुत किये. मौका था हयात एकेडमी के वर्षगांठ के अवसर पर केएच सोसाइटी की ओर से कवि सम्मेलन सह सेमिनार का आयोजन.
कवियों ने लोगों का मोहा मन
सम्मेलन सह सेमिनार में देश भर से एक दर्जन साहित्यकार, लेखक तथा 17 कवियों ने भाग लिया. सभी लेखकों ने वर्तमान में उठ रही सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक समस्याओं तथा उनके निराकरण जैसे विषयों पर अपनी बात कही. कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवियों ने अपनी कविताएं एवं गजल पेश कर लोगों का मन मोह लिया.
Also Read: झारखंड : गुमला के सिसई में प्रिंट रेट से अधिक शराब की वसूली जा रही कीमत, ग्राहकों का हंगामा
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटा नगर एकेडेमी के निदेशक मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही ने की. सेमिनार में भग लेने वालों में मुख्य रूप से मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही, मुफ्ती शबीर सहर कादरी, फैजाने सैय्यद दुल हिन्द औरेंगाबाद बिहार, डा नबील अख्तर, मुफ्ती मोकिम रजा बलरामपुर, मुफ्ती मोहिब रजा हजारीबाग, मौलान शोएब रजा हन्फी गोडा, मौलाना आशिफ जमाल मिस्बाही छत्तीसगढ़, मौलना मुश्ताक अहमद जेयाई एवं मौलाना मुफ्ती मुदस्सीर अमजदी लातेहार, मुफ्ती मुहसिन अमजदी एवं मुफ्ती मोजीबुल्लाह रिजवी डालटनगंज तथा कवियो मे एमजे अजहर मेदनीनगर, सबीर औरंगाबाद, डा इनतखाब असर पलामू, डा अमिन रहबर बारेसाढ, नसीम अखतर ताज रांची, अशअर नुरानी पोखरी कला मेदनीनगर, अब्दुल वासित अजंउम हैदरनगर, फैजान रजा नाजिश रांची, खुर्शिद तल्हा लातेहार, सरफराज रहबर, अब्दुल मन्नान कलामी मेराज अहमद आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. गुलाम जाबिर हैदर ने एकेडमी के कार्यकलाप से सभी को अवगत कराया. केएच सोसाइटी के अध्यक्ष समशुल होदा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.