T20 World Cup 2022: क्या श्रीलंका बिगाड़ेगा इंग्लैंड का खेल? मैच से पहले जानें Points Table की स्थिति
टी20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सुपर का अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में इंग्लैंड जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की दूसरी टीम बन सकती है. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की भी सेमीफाइनल क्वालिफाई करने की संभावना बढ़ गई है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच में श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा सकती है. लेकिन इंग्लैंड की हार से ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तो आइए आपको बताते हैं प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां है.
ग्रुप-1 प्वाइंट्स टेबलसुपर-12 के ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड 7 प्वाइंट्स और अपने अच्छे रन रेट के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान को हराकर 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. अब शनिवार को होने वाले श्रीलंका- इंग्लैंड मुकाबले के नतीजे फैसला करेगी कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में खेलेगी.
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद सुपर-12 के ग्रुप ए में भी प्वाइंट्स टेबल की स्थिति काफी रोचक बना दी है. दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान के 4 अंक हो गए हैं. पाकिस्तान इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अगर अब दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. हालांकि, टीम इंडिया 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है.
टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी अगला मैचटी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अब रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. भारत चार में से तीन मैच जीतकर ग्रुप 1 के शिर्ष पर काबिज हो गई है. रोहित की अगुवाई वाली टीम ग्रुप स्टेज का आखिर मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ खत्म करना चाहेगी.