टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले जानें Points Table की स्थिति, देखें कौन सी टीम कहां
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को बांग्लादेश का सामना करेगी. भारत को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारत को हराने के बाद अब ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारतीय टीम एडलीड में बांग्लादेश से भिड़ेगी. भारत को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जिस कारण यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. वहीं बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी.
ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबलग्रुप 1 के पिछले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल की दौड़ में मजूबत दावेदारी पेश कर रही है. फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 5 अंको के साथ अच्छे रन रेट के कारण पहले स्थान पर है जबकी 5 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
भारत को हराने के बाद अब ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं अफ्रीका के बाद 4 अंकों के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर मौजूद है.
टॉप-4 को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्रीटी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा. 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल की जंग होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
Also Read: T20 World Cup: जोस बटलर ने तोड़ा इयोन मोर्गन का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने