Loading election data...

नशा कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस ने की कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 3 लोग गिरफ्तार

नशे कारोबारियों के खिलाफ लगातार चतरा पुलिस अभियान चलाया रही है. जिसमें सफलता भी मिल रही है. देवरिया के भुइयां टोला में स्थित एक नवनिर्मित मकान से एक ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2023 11:12 AM

चतरा, मो. तसलीम : चतरा सदर पुलिस ने देवरिया के भुइयां टोला में स्थित एक नवनिर्मित मकान से एक ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें देवरिया गांव निवासी सूरज कुमार खटिक (पिता लालचंद खटीक), राजा कुमार (पिता कारू भुईयां) व लिपदा निवासी युगल कुमार साव (पिता प्रभु साव) शामिल हैं. उक्त लोगों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा दो बाइक, तीन मोबाइल, एक माचिस, दो बीड़ी, एक चिलम जब्त किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त नवनिर्मित मकान में ब्राउन शुगर पीने व पिलाने का कार्य किया जा रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचकर तीनों को धर दबोचा गया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि नशे कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सफलता भी मिल रही है. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व इस कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक, सिकंदर सिंकु, विकास पासवान व जिला बल के कई जवान शामिल थे.

Also Read: जमशेदपुर में नक्शा विचलन का खेल जारी, 12 साल से अवैध निर्माण पर सिर्फ नोटिस और सीलिंग की हो रही फाॅर्मेलिटी

बता दें इससे पहले भी चतरा जिले के गिद्धौर पुलिस ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. जिसमें कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रोमी गांव निवासी मोहम्मद तालिब (पिता मुस्लिम खान), मोहम्मद असलम (पिता अजीमुद्दीन) और गिद्धौर थाना क्षेत्र के रविंद्र कुमार यादव (पिता लालजी यादव) शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version